Shivpuri News: नाबालिग नातिन को न्याय दिलाने पहुंचे नाना पुलिस के पास ,कहा अपहरण कर बलात्कार किया

Bhopal Samachar

शिवपुरी। नाबालिग नातिन को न्याय दिलाने के लिए नाना एसपी के पास पहुंचे और एक शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि मेरी नाबालिग नातिन का अपहरण कर बलात्कार किया है। मेरी नातिन के गायब होने पर थाना करैरा अ.क. 762/2025 धारा 137(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया था,अब उसके साथ जो शारीरिक शोषण हुआ उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा रही है। इसलिए उचित धाराओं में इजाफा कर मेरी नाबालिग नातिन का न्याय दिया जाए।

करैरा अनुविभाग की करैरा थाना सीमा में आने वाली सुनारी चौकी क्षेत्र के दौनी  गांव में निवास करने वाले एक वृद्ध ने पुलिस को आवेदन दिया है। इस आवेदन में उल्लेख किया है कि मेर नातिन 26 अक्टूबर 2025 की रात 10 बजे घर से गायब हो गई थी काफी तलाश करने के बाद जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो उसकी रिपोर्ट थाना करैरा में की गई थी,करैरा पुलिस ने प्रथम सूचना रिपोर्ट अ.क्र. 762/2025 धारा 137(2) बी.एन.एस. पर दर्ज करायी।

लेकिन पुलिस ने जब नाबालिग को बरामद किया तो उसके बताए गए अनुसार बयान नहीं लिए। वृद्ध का आरोप है कि दौनी गांव में निवास करने वाले  नरेन्द्र पुत्र हाकिम सिंह रावत, उसके सहयोगी चाचा गजेन्द्र पुत्र पन्ना रावत नि० डोंगरपुर, दरोगा उर्फ अभिषेक पुत्र विजेन्द्र सिंह रावत, आशिकी पत्नी अभिषेक रावत, लवकुश पुत्र लक्ष्मण रावत निवासी दौनी ने मिलकर षड्यंत्र रचकर अपहरण किया है। और इनमे से नरेंद्र रावत ने उसका शारीरिक शोषण किया है,करैरा पुलिस बताए हुए अनुसार रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है।

पीडिता ने मीडिया को बताया कि नरेन्द्र रावत उससे शादी करना चाहता था और शादी का बहाना बनाकर वह उसे भगाकर ले गया था,वह सबसे पहले उसे शिवपुरी ले गया और उसके बाद ग्वालियर,ग्वालियर से उसे वह दिल्ली ले गया जहां उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। पीड़िता के अनुसार नरेन्द्र ने उसे 9 दिन तक दिल्ली में रखा था और उसका लगातार शारीरिक शोषण किया था।