Shivpuri News: महाराज के प्रयास से बदल रहा है शिवपुरी का स्वरूप, 52 करोड़ का ब्लूप्रिंट तैयार, पढ़िए खबर

Bhopal Samachar

शिवपुरी। पर्यटन नगरी को और अधिक सुंदर और व्यवस्थित बनाने के लिए सौंदर्यीकरण के लिए 52 करोड़ का प्लान तैयार किया है। इस प्लान को शिवपुरी के सुंदरता मे चार चांद लगाने के लिए जल्द ही धरातल पर उतारा जाऐगा। बाहर से आए सैलानियों को शिवपुरी शहर के एंट्रेंस और एगजेट होते ही आपको एक सुखद अहसास होगा। पर्यटन की दृष्टि से शिवपुरी शहर को डेवलप करने का प्रयास किया जा रहा है।

मंगलवार को क्षेत्रीय सांसद और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी के अधिकारी जिसमें कलेक्टर रविंद्र चौधरी, एसपी अमन राठौड़, विधायक देवेंद्र जैन और अन्य जन्तातिनिधि के साथ आनलाइन वीसी की थी। विषय था शिवपुरी शहर के सौंदर्यीकरण,शहर के सौंदर्यीकरण के लिए  52 करोड़ 15 लाख रुपए की फायनल कार्ययोजना तैयार की गई है। इसका बजट केंद्र सरकार की स्पेशल असिस्टेंट दू स्टेट फॉर कैपिटल इन्वेस्टमेंट योजना (2025-26) से मिलेगा। उधर एसपी अमन सिंह राठौड़ ने करीब 55 लाख रुपए की कार्ययोजना तैयार की है। इसके तहत शहर के मुख्य चौराहों, बाजारों और संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

थीम रोड पर ग्वालियर और गुना की ओर दो गेट
शिवपुरी की थीम रोड ग्वालियर कठमई गेट पर एक भव्य और विशाल गेट का निर्माण किया जाएगा यह प्रवेश द्वारा सुरवाया गढ़ी की तर्ज पर बनेगा। वही गुना की ओर कठमई पर जॉर्ज कैसल कोठी जैसा एक भव्य प्रवेश दवारा बनेगा। यह दोनों गेट बाहर से प्रवेश करने वाले लोगों को शहर की सभ्यता का एहसास कराऐगें।

माधव चौक मूर्ति गुना बायपास शिफ्ट होगी, नई घुड़सवार मूर्ति लगेगी, रेड स्टोन ओपन पार्क बनेगा। वही पुरानी शिवपुरी सिथत सुभाष पार्क  सुभाष चंद्र बोस की लगेगी प्रतिमा सिद्धेश्वर टेकरी पर मिट्टी हटेगी, ग्रीन पार्क बनेगा, हजारों लोगों के बैठने की व्यवस्था। पोहरी चौराहा डिजाइन बद‌लेगी, लाल पत्थर से सजावट होगी। रोटरी चौक नई डिजाइन, लाल पत्थर बाउंड्री और लाइटिंग। कस्टम गेट व बाजावर दोनों जगह नए पार्क बनेंगे।

हॉकर्स जोन: एसपी कोठी के पास
1.30 करोड़ रुपए, फिजिकल कॉलेज क्षेत्र में 60 लाख रुपए, बस स्टैंड क्षेत्र में 30 लाख रुपए से बनाए जाएंगे।।

ऑटो स्टैंड: एसपी कोठी के पास
1.30 करोड़ रुपए, फिजिकल कॉलेज क्षेत्र में 60 लाख रुपए, बस स्टैंड क्षेत्र में 30 लाख रुपए से बनाए जाएंगे।

रोटरी निर्माण व थीम  रोड : ग्वालियर चौराहा और गुना चौराहा पर 30-30 लाख रुपए, अस्पताल चौराहा पर 20 लाख और थीम रोड ब्यूटीफिकेशन पर 7 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

प्लानिंग को अंतिम रूप दिया जा रहा है
शहर विकास अधोसंरचना बनाने का काम केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कर रहे हैं। हम सबसे उन्होने सिटी प्लान के एक-एक बिंदु पर चर्चा की अब इस पूरी प्लानिंग को अंतिम रूप दिया जा रहा है।।-
देवेंद्र जैन, विधायक शिवपुरी

शहर सौंदर्यीकरण में अव्वल होगा
कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में सांसद जी के साथ सिटी प्लान पर जो कार्ययोजना बनी है। उसको अंतिम रूप दे रहे हैं। इन सब कामों के हो जाने से  शहर सौंदर्यीकरण में अव्वल होगा और यहां पर्यटक भी बढेगा।
इशांक धाकड़, सीएमओ शिवपुरी