shivpuri news : पंजाब के करनाल के भैंसे का शिवपुरी शहर की सडको पर 4 घंटे किया आंतक

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर में सोमवार की सुबह एक भैंसा ने पूरे शहर में आतंक मचाया और कई लोगों को घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि यह भैंसा वेटनरी हास्पिटल से भाग कर आया था।

जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह वेटनरी हास्पिटल में शासकीय योजना के तहत हितग्राहियों को बांटने के लिए कुछ भैंसे आए थे। इन्हीं में करनाल पंजाब से एक भैंसा आया, जिसे गाड़ी से उतारा जा रहा था, उसी समय वह हिंसक हो गया और रस्सी तोड़ कर वहां से दौड़ लगाकर भागना शुरू कर दिया। झांसी तिराहा होते हुए भैंसा माधव चौक चौराहा और वहां से पुराना बस स्टैंड पहुंचा।

इस दौरान भैंसे ने एक सायकल, दो बाइक सवार सहित कई अन्य लोगों को ठोकर मारकर गिरा दिया, जिससे वह घायल हो गए। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम किसी भी राहगीर को कोई गंभीर चोट नहीं आई। पुराने बस स्टैंड पर भैंसे को लेकर आए मजदूरों और वेटनरी के स्टाफ ने पुराने बस स्टैंड से भैंसे को पकड़ा और गाड़ी में चढ़ाकर वापस वेटनरी हास्पिटल ले गए।

यह पूरा घटनाक्रम में आज दिन भर बाजार में चर्चा का विषय बना रहा। यहां बताना होगा पूर्व में शहर में इसी तरह से हिंसक हुए मवेशियों ने कई लोगों को मौत के घाट तक उतार दिया है।