shivpuri news : 30 सवारी की क्षमता वाली स्लीपर बस में 52 सवारी फसी मिली

Bhopal Samachar

शिवपुरी। स्लीपर बस चालक किस लापरवाही से यात्रियों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। इसकी नजीर सोमवार रात तब देखने मिली जब ककरवाया पर चेक पॉइंट लगाकर यातायात के साथ आर टी ओ ने मौके से 30 सवारी स्लीपर बस की क्षमता में 52 सवारी बैठी मिली। इस पर उन्होंने चालानी कार्रवाई कर भविष्य में ऐसा ना करने की नसीहत दी।

दरअसल अशोकनगर जिले के ईसागढ़ के पास स्लीपर बस में हुए आग लगने के हादसे के बाद शिवपुरी जिले में भी स्लीपर बस की मौके पर चेकिंग की गई। जिसमें बस नंबर एमपी 07 जेड वाय 8833 पर चालानी कार्रवाई कर 5000 रुपए का जुर्माना लगाया। इसी तरह से एमपी-07 जेड टी 1081 पर 3000 रुपए का जुर्माना, एनएल 01 बी 2310 और एम पी 07 जेड डब्ल्यू 8282 पर 2000 रुपए का जुर्माना लगाया।

जबकि तीन अन्य बसों पर 1-1 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। आरटीओ रंजना सिंह कुशवाहा और यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने बताया कि स्लीपर बस में 36 की क्षमता है जबकि उनमें किसी में 52 सवारी तो किसी में 45 सवारी को ले जाया जा रहा था। बस ओवरलोड होने के साथ-साथ सुरक्षा के पूरे इंतजाम भी नहीं थे।

कहीं ड्राइवर फायर एक्सटेंशन का सर्किट तक नहीं खोल पा रहा था। तो सुरक्षा के इंतजाम भी कम थे। ऐसे में लापरवाह 07 बस चालक के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई और कुल 16000 रुपए का चालान बस संचालक का किया।