Shivpuri News: भौंती थाना प्रभारी और आरक्षक को सस्पेंड सहित व्यापारी पर मामला दर्ज कराने 3 घंटे चक्काजाम

Bhopal Samachar

भौंती। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के भौती थाना अंतर्गत मनपुरा में तीन दिन पूर्व किसान की मूंगफली की फसल कम तौलने को लेकर हुए विवाद के बाद से भीम आर्मी के लोग व किसान भूख हड़ताल पर बैठे थे, लेकिन जब कोई इसकी सुध लेने नहीं आया तो सोमवार दोपहर भीम आर्मी के लोगों व किसानों ने शिवपुरी-पिछोर हाईवे पर जाम लगा दिया और करीब 3 घंटे तक सड़क पर जाम लगा रहा।

मामले की सूचना पर से पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। जाम लगाने आंदोलनकारी थाना प्रभारी व आरक्षक को हटाने के साथ व्यापारी पर एफआईआर की मांग कर रहे थे।

जानकारी के मुताबिक सोमवार दो बजे पीड़ित किसान रामदास लोधी आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों व अन्य ग्रामीणों के साथ पिछोर-शिवपुरी मार्ग पर पहुंचे और बीच रोड पर ट्रैक्टर लगाकर चक्का जाम कर दिया। करीब 3 घंटे तक आवागमन ठप रहा। जाम के कारण सैकड़ों वाहन फंसे और लोग इधर से उधर नहीं निकल पाए।

कई यात्री बसें भी इस जाम में फंसी रही। शाम 5 बजे एसडीओपी प्रशांत शर्मा, टीआई पिछोर उमेश उपाध्याय, भौती थाना प्रभारी मनोज राजपूत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आंदोलनकारियों से चर्चा की। इस मौके पर आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनिल गुर्जर भी मौके पर आ गए। लंबी बातचीत के बाद आंदोलनकारियों ने तीन प्रमुख मांगे जिसमें थाना प्रभारी मनोज राजपूत को लाइन अटैच, आरक्षक आलोक जैन को निलंबित करने व गल्ला व्यापारी वीरेन्द्र बिलैया पर एफआईआर की बात रखी।

इन मांगों पर एसडीओपी शर्मा ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर जाम खुला। हालांकि अभी प्रदर्शनकारी भूख हड़ताल पर बैठे हुए है। हालांकि एसपी अमन सिंह राठौड़ ने आरक्षक आलोक जैन को लाइन अटैच कर दिया है। प्रदर्शन के दौरान आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनिल गुर्जर के अलावा प्रदेश सचिव अच्छेलाल गौतम, जिलाध्यक्ष उमेश कछवारे, युवा मोर्चा के दिनेश सगर आदि मौजूद रहे।

दोपहर दो बजे से शाम 5 बजे तक लगा जाम
इस पूरे घटनाक्रम में जहां आंदोलन करने वाले लोगों ने दोपहर 2 बजे से सड़क को बंद कर जाम लगा दिया और यह जाम करीब 5 बजे तक लगा रहा। इस दौरान तीन घंटे तक दो सैकड़ा से अधिक वाहन चालक काफी परेशान हुए और अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच सके। यात्री बसें भी यही रूकी रही और जिन यात्रियों को जहां जाना था, वहां पर वो समय पर नहीं पहुंच पाए। मौके पर मौजूद व जाम में फंसे हुए लोगों का कहना था कि इस तरह से सड़क पर जाम लगाना गलत है और इस मामले में भी जिम्मेदार अधिकारियों को जाम लगाने वाले लोगों पर कार्रवाई करना चाहिए।

यह था पूरा घटनाक्रम
9 नवंबर को मनपुरा निवासी गल्ला व्यापारी वरिंद्र बितैया दोपहर में किसान रामदास लोधी की मूंगफली खरीदने गए थे। तप वजन 41 किलो 100 ग्राम था, लेकिन किसान को शक हुआ कि फसत कम तौली जा रही है। गांव से दूसरा कांटा मंगवाने पर प्रति बोरी 2 किलो का अंतर निकला। इस पर विवाद बढ़ गया।

इसी दौरान भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और कांटा व वाहन रोक लिया। मामला पाने पहुंचा, जहां किसान का आरोप है कि आरक्षक ने उसका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। इतना ही नही भीम आर्मी के लोगों व पुलिस के बीच भी झूमाझटकी की घटना भी हुई थी। इसके बाद 15 नवंबर से किसान और आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी भूख हड़ताल पर बैठ गए थे और आज हाईवे पर जाम कर दिया।

यह बोले जिम्मेदार
अभी हमने मामले में आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया है। मामले की जांच पिछोर एसडीओपी को दी गई है। वह थाना प्रभारी की भी भूमिका की जांच कर रहे हैं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अमन सिंह राठौड़, एसपी, शिवपुरी