HELMET है जरूरी, बाइक एक्सीडेंट में माथा फटा था किशनलाल का, मौत

Bhopal Samachar

कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस थाना सीमा की लुकवासा चौकी क्षेत्र में स्थित लुकवासा-अटरूनी रोड पर दो बाइक आपस में टकरा गई। रिश्तेदारी में जा रहे दो भाइयों में से छोटे भाई की हादसे में मौत हो गई। घायल बड़े भाई को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया,इस पूरे घटनाक्रम में सबसे बड़ी बात यह है कि अगर बाइक चला रहा बाइक सवार अगर हेलमेट पहना होता तो उसकी शायद जान बच सकती थी।

ग्राम अटरूनी निवासी किशनलाल जाटव उम्र 45 साल पुत्र कमलू जाटव की सड़क हादसे में मौत हो गई। बड़े भाई तोरन जाटव उम्र 55 साल ने बताया कि 16 नवंबर की रात 8:15 बजे में और मेरा छोटा भाई किशनलाल जाटव बाइक क्रमांक एमपी 33 एनए 3379 से रिश्तेदारी में एनवाय गांव जा रहे थे।

बाइक किशनलाल चला रहा था। हम दोनों मुकेश रघुवंशी के खेत के पास अटरूनी-लुकवासा रोड पर पहुंचे। तभी सामने लुकवासा की ओर से आ रही दूसरी तेज रफ्तार बाइक क्रमांक एमपी 33 जेडमी7522 के चालक अर्जुन परिहार निवासी अटरूनी ने लापरवाही से टक्कर मार दी।

हादसे में किशनलाल के माथे में गंभीर चोट के कारण मौके पर ही मौत हो गई। फोन करके अजय जाटव को बताया। अजय, राजेश और मेहरबान जाटव आए। एंबुलेंस बुलवाकर हम दोनों को कोलारस अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने किशनलाल को मृत घोषित कर दिया।