BADARWAS की बेटियों का दम, राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में माइलस्टोन स्थापित कर दिया

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा के बदरवास की बेटियों ने हरियाणा में अपने जिले और नगर सहित अपने विदयालय के नाम का माइलस्टोन अपनी प्रतिभा से स्थापित कर दिया। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित भाषण और कविता प्रतियोगिता में देश के 10 राज्य की 15 टीमों ने भाग लिया था।  अपनी प्रभावशाली और आत्मविश्वास पूर्ण प्रस्तुतियों के दम पर इन छात्राओं ने प्रतियोगिता में द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किए तथा दो ट्रॉफियां अपने नाम कीं।

यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर पर अलग-अलग राज्यों की प्रतिभाओं को एक ही मंच पर लाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। इसमें गुजरात, राजस्थान, दिल्ली सहित दस राज्यों की कुल 15 टीमों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने भाषण, कविता और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी रचनात्मकता और अभिव्यक्ति कौशल का शानदार प्रदर्शन किया, जिसने कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में फिल्म मेकर नकुलदेव मुख्य अतिथि अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि संजय यादव ने अध्यक्षता की। एनके मोहित विशिष्ट अतिथि और डॉ. गजराज कौशिक तथा कवियित्री मनीषा सक्सेना विशेष आमंत्रित के रूप में शामिल हुए। निर्णायक मंडल में प्रसिद्ध कवि वीरेंद्र राठौर, डॉ. रजनीश गुप्ता और डॉ. वीणा गुप्ता शामिल थे, जिन्होंने प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों का सूक्ष्म मूल्यांकन किया। चारों छात्राओं की इस उपलब्धि पर स्कूल के संचालक घनश्याम शर्मा ने हार्दिक बधाई दी।

उन्होंने कहा कि इन बच्चों बच्चों ने न केवल स्कूल बल्कि पूरे बदरवास का नाम रोशन किया है। साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि भविष्य में ऐसी प्रतियोगिताएं स्वयं बदरवास में आयोजित की जाएगी, ताकि स्थानीय छात्रों को बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा निखारने के अधिक अवसर मिल सकें। इन छात्राओं की सफलता ने न केवल विद्यालय बल्कि पूरे नगर में हर्ष का वातावरण बना दिया है और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी है।