shivpuri news : तीर्थ दर्शन योजना, शिवपुरी से 249 यात्री कामाख्या,और 179 सोमनाथ जाएंगे, किजिए आवेदन

Bhopal Samachar

शिवपुरी। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत मोहन सरकार ने बुजुर्गों के लिए फिर से तीर्थ यात्रा शुरू कर दी है। शिवपुरी जिले से 249 बुजुर्ग कामाख्या देवी की तीर्थ यात्रा करेंगे। 179 बुजुर्ग द्वारका-सोमनाथ की यात्रा पर जाएंगे। खास बात यह है कि महिलाओं को 60 साल की उम्र के लिहाज से 2 साल की छूट दी गई है। यानी, अगर पति की उम्र 60 साल है, तो 58 साल की पत्नी भी तीर्थ यात्रा पर संग जा सकेगी। पहली तीर्थ यात्रा अगले महीने है, जिसके लिए 19 नवंबर तक आवेदन होंगे।

जानकारी के मुताबिक, धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत तीर्थ यात्रा के संबंध में पत्र जारी किया है। शिवपुरी जिले के बुजुर्ग कामाख्या देवी की तीर्थ यात्रा कर सकेंगे। शिवपुरी जिले से 249 यात्रियों का कोटा रखा गया है। इसके लिए 19 नवंबर तक आवेदन मांगे गए हैं। तीर्थ यात्रियों की सूची 26 नवंबर को जारी होगी। यात्रा की संभावित तारीख 3 दिसंबर 2025 है। वरिष्ठजनों के लिए उम्र 60 साल या इससे अधिक रखी गई है। महिलाओं के लिए उम्र में 2 साल की छूट दी गई है। लेकिन, आयकरदाता नहीं होना चाहिए।

ऊनी कपड़े, कंबल, चादर, साबुन, कंघा व दवाइयां संग ले जानी होंगी
मौसम को ध्यान में रखते हुए ऊनी कपड़े, व्यक्ति उपयोग का सामान जैसे कंबल, चादर, तौलिया, साबुन, कंघा, जरूरी दवाइयां, दाढ़ी बाने का सामान भी साथ रखें। साथ में ओरिजिनल आधार कार्ड या वोटर कार्ड रखना जरूरी है। ट्रेन जिस जिले से प्रारंभ होगी उसी जिले से सुरक्षा कर्मियों की व्यवस्था होगी। आवेदक एक या एक से अधिक स्थान के लिए यात्रा का आवेदन कर सकते हैं, लेकिन वह केवल एक ही स्थान की यात्रा कर सकेगा। एक सरकारी डॉक्टर की ड्यूटी रहेगी। ड्यूटी डॉक्टर अपने संग सहायक को भी ले जा सकता है।

द्वारका-सोमनाथ यात्रा 4 जनवरी को, आवेदन 28 दिसंबर तक होंगे
शिवपुरी जिले से द्वारका-सोमनाथ यात्रा की संभावित तारीख 11 जनवरी 2025 है। इसके लिए 28 दिसंबर तक आवेदन लिए जाएंगे। 4 जनवरी को यात्रियों की सूची जारी होगी इस यात्रा पर शिवपुरी जिले से 179 यात्री जाएंगे। रुकने, तीर्थ स्थल तक ले जाने व लाने, गाइड की व्यवस्था होगी

योजना का क्रियान्वयन आईआरसीटीसी द्वारा किया जा रहा है। जहां से ट्रेन रवाना होगी, उसी स्थान पर लौटकर आएगी। यात्रियों का चयन जिला कलेक्टर करेंगे। चयन के बाद कलेक्टर, यात्रियों की सूची जारी करेंगे, कराएंगे। यात्रा के दौरान पीने का पानी, भोजन, नाश्ता, चाय आदि उपलब्ध कराया जाएगा। यात्रियों के रुकने, तीर्थ स्थल तक बसों से ले जाने, वापस ट्रेन तक लाने, गाइड की व्यवस्था आईआरसीटीसी करेगा।