Shivpuri News: 24 घंटे में जिले के 4 थाना प्रभारियों का हुआ ट्रांसफर

Bhopal Samachar

शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौर ने शिवपुरी जिले के 5 थाना प्रभारियों को बदल दिया है। जिले के बदरवास,कोलारस,खनियाधाना और फिजिकल थाने के थानाप्रभारियो का स्थानांतरण कर दिया है।

एसपी अमन सिंह ने शुक्रवार को तबादला आदेश जारी कर फिजीकल थाना टीआई नवीन यादव को लाइन भेज दिया है। अब फिजिकल पुलिस थाने की कमान टीआई नम्रता भदौरिया को सौंप दी है।

इससे एक दिन पूर्व बदरवास थाना प्रभारी विनय यादव को लाइन भेजते हुए रोहित दुबे को सौंप दी है,वही कोलारस की कमान अब गब्बर सिंह गुर्जर को सौंपते हुए टीआई रवि चौहान को लाइन भेजने के ओदश किए है। वही लाइन से टीआई केदार सिंह यादव को खनियाधाना थाना प्रभारी को बनाया गया है।