Shivpuri News: सिकंदरा पर अवैध चेकपोस्ट, वसूली के खिलाफ ड्राइवरों का प्रदर्शन, 2 किलोमीटर का जाम

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में स्थित करेरा अनुविभाग के दिनारा थाना सीमा में स्थित उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश की सीमा पर अवैध रूप से परिवहन विभाग की चैक पॉइंट पर परिवहन विभाग के कर्मचारियों की खुलेआम लूट के कारण फोरलेन हाईवे पर 2 किलोमीटर का जाम लग गया,बताया जा रहा है कि एक ट्रक ड्रायवर पर लाइसेंस होते हुए भी उसका चालान काट दिया। ट्रक ड्राइवर ने विरोध करते हुए सड़क पर ट्रक को अडा खड़ा कर दिया। जिससे हाईवे पर एक घंटे तक ट्रैफिक जाम लगा रहा। दिनारा थाना पुलिस ने पहुंचकर जाम खुलवाया।


जानकारी के अनुसार सिकंदरा चेक पॉइंट पर ट्रक चालक ने रविवार की दोपहर 2 बजे ट्रक आड़ा लगाकर फोरलेन हाईवे पर जाम लगा दिया। उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी प्रमोद कुमार शर्मा का आरोप है कि उनका 10 साल पुराना लाइसेंस है। नई गाड़ी है और वे खुद ही अपनी गाडी चलाते है।

प्रमोद का कहना था कि सिकंदरा चेक पॉइंट पर लाइसेंस होते हुए भी बिना लाइसेंस बताकर चालान काट दिया। ड्राइवर ने ट्रक अड़ा कर लगा दिया। इस दौरान अन्य ड्राइवर भी एकत्रित हो गए और नारेबाजी करने लगे। जिसके चलते दोनों तरफ 2-2 किमी तक वाहनों की कतारें लग गईं। विवाद की वजह से ट्रैफिक जाम का पता चलता तो दिनारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

ट्रक चालक समझाकर हाईवे से ट्रक हटवाया और जाम बहाल कराया। इस दौरान एक घंटे तक जाम के हालात बने रहे। वहीं, मामले में आरटी चेक पॉइंट प्रभारी सुमन दीक्षित का कहना है कि ट्रक चालक पर लाइसेंस नहीं था। लाइसेंस और ऑफिस का चालान काटा है। पहले भी रीवा में चालान हो चुका है। ड्राइविंग लाइसेंस निरस्ती की कार्रवाई का प्रस्ताव भेज रहे हैं।