Shivpuri News: AI के दुष्परिणाम, युवक व युवती की अश्लील फोटो की सोशल पर अपलोड

Bhopal Samachar

शिवपुरी। वर्तमान में सोशल मीडिया का युग है।  इस दौर में हाल फिलहाल जो सबसे ज्यादा उपयोग में आ रहा हैं वो हैं ए आई यानि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जो कि एक परिवर्तनकारी तकनीक हैं। जो मशीनों को इंसानों जैसे समस्या समाधान कार्य करने में सक्षम बनाती हैं।

वहीं इस समय देश ही नहीं विदेशों में भी इसका उपयोग बड़ी ही तेजी से किया जा रहा हैं भारत में लोग बाग अपनी सिंपल फोटो को सुंदर और बदलने के लिए किया जा रहा हैं, लोग एआई पर सभी प्रकार की फोटो अपलोड कर देते हैं और एक बहतरीन परिणाम के चक्कर में फोटो को वहीं छोड़ देते हैं।

यह हैं पूरा मामला
वहीं एक साधारण फोटो से एक अश्लील फोटो वायरल करने का मामला सामने आया हैं जो कि शिवपुरी श्योपुर के एक युवक ने शिवपुरी एसपी कार्यालय में एडिट कर अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है पीड़ित ने आरोपी पर कार्यवाही की मांग की हैं।

अज्ञात ने बनाया अश्लील फोटो-फिर धमकी

श्योपुर के ओछापुरा निवासी छोटू जंगम ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके और एक युवती के फोटो को एडिट कर इंस्टाग्राम पर अश्लील रूप में अपलोड कर दिया है। इतना ही नहीं आरोपी मोबाइल नंबर से कॉल करके धमकी दे रहा है कि यदि पैसे नहीं दिए तो और भी अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।

ब्लैकमेल कर लिए 4 हजार रुपये-फिर भी धमकियां
पीड़ित ने डर के कारण उक्त आरोपी को ऑनलाइन 4000 रुपए भी भेज दिए, लेकिन इसके बाद भी धमकियों का सिलसिला जारी है और अश्लील एडिटेड फोटो अपलोड किए जा रहे हैं। इससे युवक और युवती दोनों मानसिक रूप से परेशान हो चुके हैं और किसी अप्रिय घटना की आशंका जताई जा रही है। छोटू के अनुसार उसकी बहन की ससुराल शिवपुरी में होने के कारण उसका यहां आना-जाना रहता है और पिछले दो महीनों से उसे लगातार धमकाया जा रहा है। छोटू का कहना है कि उसने पहले भी आवेदन दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।