शिवपुरी। शिवपुरी शहर के वार्ड क्र. 36 करोंदी कालोनी में बीते रोज की शाम कुछ लोग पुरानी रंजिश के कारण एक युवक के घर में घुस गए और घर में घुसकर युवक के साथ मारपीट कर दी। जिससे युवक के सिर व गाल में गंभीर चोटें आई हैं युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार फरियादी सचिन पिता सरवन परिहार उम्र 41 साल निवासी वार्ड क्र 36 करोदी कालोनी शिवपुरी ने बताया कि 12 नवंबर 2025 की शाम करीब 7 बजे की बात है में अपने घर के सामने बैठा था तभी शिवा खटीक, मुकेश खटीक, राजवीर गुर्जर आये और पुरानी रंजिश के चलते मुझे गंदी—गंदी गालियां देने लगे, तो मैंने गाली देने से मना किया।
जिसके बाद राजवीर गुर्जर ने हाथ में डंडा लिया और मेरे सिर में मार दिया। जिससे मेरे सिर और गाल में गंभीर चोट आई और खून निकलने लगा। मेरा भाई संजीव परिहार मुझे बचाने आया, तब जाकर उन लोगों ने मुझे छोड़ा,घटना देवीलाल प्रजापति व सविता परिहार ने देखी व बीच बचाव किया और तीनो लोग जाते जाते मुकेश खटीक ने उसकी भी पटक कर लात घूसों से मारपीट कर दी जिससे मेरे भाई के कमर व पीठ में मूठी कह रहे थे अगर रिपोर्ट करने गए तो तुम्हें जान से चाय कर देगें, इस प्रकार की हमें धमकियां दी गई।
जानकारी के अनुसार फरियादी सचिन पिता सरवन परिहार उम्र 41 साल निवासी वार्ड क्र 36 करोदी कालोनी शिवपुरी ने बताया कि 12 नवंबर 2025 की शाम करीब 7 बजे की बात है में अपने घर के सामने बैठा था तभी शिवा खटीक, मुकेश खटीक, राजवीर गुर्जर आये और पुरानी रंजिश के चलते मुझे गंदी—गंदी गालियां देने लगे, तो मैंने गाली देने से मना किया।
जिसके बाद राजवीर गुर्जर ने हाथ में डंडा लिया और मेरे सिर में मार दिया। जिससे मेरे सिर और गाल में गंभीर चोट आई और खून निकलने लगा। मेरा भाई संजीव परिहार मुझे बचाने आया, तब जाकर उन लोगों ने मुझे छोड़ा,घटना देवीलाल प्रजापति व सविता परिहार ने देखी व बीच बचाव किया और तीनो लोग जाते जाते मुकेश खटीक ने उसकी भी पटक कर लात घूसों से मारपीट कर दी जिससे मेरे भाई के कमर व पीठ में मूठी कह रहे थे अगर रिपोर्ट करने गए तो तुम्हें जान से चाय कर देगें, इस प्रकार की हमें धमकियां दी गई।