शिवपुरी। बीते रोज 14 नवंबर को बाल दिवस के मौके पर शिवपुरी के ब्रांड स्कूल किड्स गार्डन स्कूल में फन फेयर का आयोजन किया गया था। स्कूल प्रबंधन की ओर 32 दुकान बच्चों से लगवाई थी। इस मेले में जहां बाल व्यापारी प्रोफेशनल रूप से दिखे,वही नर्सरी क्लास से लेकर थर्ड क्लास के बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन भी कराया गया था। वही मेले में लक्की ड्रा का भी आयोजन किया गया था। इसमें 3 कूपन की इनाम स्कूल के डारेक्टर श्री शिव कुमार गौतम और मति रूपाली गौतम ने विजेताओं का प्रदान की।
स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती मेघा श्रीवास्तव ने बताया पिछले वर्ष के कार्निवाल को लेकर बच्चे उत्साहित थे। इसलिए इस बार भी फन फेयर मेले का आयोजन किया गया,इस मेले में 32 बच्चों ने स्टॉल लगाई थी,फन फेयर में बच्चों ने एक्स्ट्रा एफर्ट दिए थे। बच्चे प्रोफेशनल व्यापारी लग रहे थ। उक्त फन फेयर सुबह 10 बजे से शुरू हुआ जो देर शाम तक जारी रहा।
बच्चों ने इस फन फेयर में 50 रुपए का कूपन रखा गया था जिसमें लकी ड्रॉ में फर्स्ट सेकंड और थर्ड प्राइज थी। इस लकी ड्रॉ कूपन में प्रथम विजेता उमंग शिवहरे 9वीं क्लास की स्टूडेंट रही,वही सेकंड प्राइज विजेता उन्नति अग्रवाल 5वीं क्लास की स्टूडेंट और थर्ड प्रयाज की विजेता हेमलता ओझा फस्ट क्रॉय स्कूल की मेड रही थी। इस फन फेयर में बच्चों ने खूब मौज मस्ती की।
चलते फिरते नजर आए फ्रूट और वेजीटेरियन
इस फन फेयर मेले का मुख्य आकर्षण नर्सरी क्लास से थर्ड क्लास के बच्चों का फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन था। इसकी थीम सुपर हीरो,पब्लिक सर्विस और फ्रूट और वेजीटेरियन था। इस मेले में सुपर हीरो चलते फिरते नजर आए। कुल मिलाकर फन फेयर में बच्चों सहित स्कूल के स्टाफ ने मिलकर खूब मौज मस्ती की।
स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती मेघा श्रीवास्तव ने बताया पिछले वर्ष के कार्निवाल को लेकर बच्चे उत्साहित थे। इसलिए इस बार भी फन फेयर मेले का आयोजन किया गया,इस मेले में 32 बच्चों ने स्टॉल लगाई थी,फन फेयर में बच्चों ने एक्स्ट्रा एफर्ट दिए थे। बच्चे प्रोफेशनल व्यापारी लग रहे थ। उक्त फन फेयर सुबह 10 बजे से शुरू हुआ जो देर शाम तक जारी रहा।
बच्चों ने इस फन फेयर में 50 रुपए का कूपन रखा गया था जिसमें लकी ड्रॉ में फर्स्ट सेकंड और थर्ड प्राइज थी। इस लकी ड्रॉ कूपन में प्रथम विजेता उमंग शिवहरे 9वीं क्लास की स्टूडेंट रही,वही सेकंड प्राइज विजेता उन्नति अग्रवाल 5वीं क्लास की स्टूडेंट और थर्ड प्रयाज की विजेता हेमलता ओझा फस्ट क्रॉय स्कूल की मेड रही थी। इस फन फेयर में बच्चों ने खूब मौज मस्ती की।
चलते फिरते नजर आए फ्रूट और वेजीटेरियन
इस फन फेयर मेले का मुख्य आकर्षण नर्सरी क्लास से थर्ड क्लास के बच्चों का फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन था। इसकी थीम सुपर हीरो,पब्लिक सर्विस और फ्रूट और वेजीटेरियन था। इस मेले में सुपर हीरो चलते फिरते नजर आए। कुल मिलाकर फन फेयर में बच्चों सहित स्कूल के स्टाफ ने मिलकर खूब मौज मस्ती की।