शिवपुरी। नाप तौल विभाग की उदासीनता के कारण किसानों के साथ लूट जारी है और तौल में गड़बड़ी की सजा किसानों को तो मिलती है पुलिस विभाग को इस रट्टे के बीच मे आना पडता है जिससे पुलिस का समय भी इन विवादों को सुलझाने में चला जाता है। कुछ ऐसा ही मामला पिछोर विधानसभा के भौंती कस्बे में देखने को मिला। जहां 2 किलो मूंगफली का रट्टा दिन भर भौंती थाने के सामने चलता रहा है।
पहले समझे विवाद को
जानकारी के मुताबिक रैपुरा गांव के किसान रामदास लोधी ने रविवार को व्यापारी वीरेंद्र बिलैया निवासी मनपुरा को मूंगफली की फसल तुलवाने के लिए बुलाया था। तौल के दौरान प्रति बोरी का वजन 41 किलो 300 ग्राम निकला, जिससे किसान को गड़बड़ी की शंका हुई। जब दूसरी मशीन से तौल की गई तो वजन 43 किलो निकला। इस पर किसान ने व्यापारी से सवाल किया तो उसने फसल लेने से इनकार कर दिया और धमकी भरे लहजे में "देख लेने" की बात कही।
कुछ देर बाद मौके पर भौंती मंडल अध्यक्ष बसंत श्रीवास्तव और सरपंच पहुंचे। उन्होंने वाहन छोड़ने की बात कही, लेकिन जब किसान ने कार्रवाई की मांग की तो विवाद बढ़ गया। किसान का आरोप है कि व्यापारी ने पुलिस की मदद से मामला दबाने की कोशिश की और उन्हें थाने ले जाकर बदसलूकी की गई। किसान का यह भी आरोप है कि थाने में पदस्थ आरक्षक आलोक जैन ने उनका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया, वहीं थाना प्रभारी मनोज राजपूत ने भी अभद्रता की। दूसरी ओर थाना प्रभारी मनोज राजपूत का कहना है कि किसान और उसके साथियों ने लोडिंग वाहन को कब्जे में ले लिया था। जब पुलिस गांव पहुंची तो पुलिस के साथ अभद्रता की गई थी और झूठे प्रकरण में फसाने की धमकी दी गई थी।
विवाद बढ़ने पर सुबह 10 बजे से थाने के बाहर ग्रामीणों का जमावड़ा शुरू हो गया। साढ़े 11 बजे के करीब विरोध प्रदर्शन तेज हो गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस व्यापारी का पक्ष ले रही है और किसान को प्रताड़ित कर रही है। प्रदर्शनकारियों ने पिछोर क्षेत्र की पुरानी घटना का भी जिक्र किया, जिसमें दो व्यापारियों को तौल गड़बड़ी में पकड़ा गया था, लेकिन उन्होंने कथित रूप से मंदिर के नाम पर पैसे देकर मामला रफा-दफा करा लिया था।
भौंती थाना घेराव की सूचना मिलते ही एसडीओपी प्रशांत शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। उन्होंने दिनभर समझाइश का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण तब तक नहीं माने जब तक व्यापारी और आरक्षक आलोक जैन पर कार्रवाई का आश्वासन नहीं मिला।
शाम करीब 6 बजे प्रशासन द्वारा जांच कर कार्रवाई के भरोसे के बाद ग्रामीणों ने घेराव समाप्त किया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। इससे पूर्व पिछोर में भी व्यापारी के तोल कांटे में गड़बड़ी पकड़ी गई थी। उसके बाद भी शिवपुरी जिले के नापतौल विभाग ने अपने स्तर पर जाकर व्यापारियो के तौल काटे चेक नहीं किए। नापतौल विभाग की नाकामी के कारण विवाद होता है इस कारण जहां किसान के साथ लूट होती है। विवाद बढ़ता है और पुलिस का समय जाता वही अगर जाम और धरना शुरू होता है तो आम पब्लिक भी परेशान होती है।
पहले समझे विवाद को
जानकारी के मुताबिक रैपुरा गांव के किसान रामदास लोधी ने रविवार को व्यापारी वीरेंद्र बिलैया निवासी मनपुरा को मूंगफली की फसल तुलवाने के लिए बुलाया था। तौल के दौरान प्रति बोरी का वजन 41 किलो 300 ग्राम निकला, जिससे किसान को गड़बड़ी की शंका हुई। जब दूसरी मशीन से तौल की गई तो वजन 43 किलो निकला। इस पर किसान ने व्यापारी से सवाल किया तो उसने फसल लेने से इनकार कर दिया और धमकी भरे लहजे में "देख लेने" की बात कही।
कुछ देर बाद मौके पर भौंती मंडल अध्यक्ष बसंत श्रीवास्तव और सरपंच पहुंचे। उन्होंने वाहन छोड़ने की बात कही, लेकिन जब किसान ने कार्रवाई की मांग की तो विवाद बढ़ गया। किसान का आरोप है कि व्यापारी ने पुलिस की मदद से मामला दबाने की कोशिश की और उन्हें थाने ले जाकर बदसलूकी की गई। किसान का यह भी आरोप है कि थाने में पदस्थ आरक्षक आलोक जैन ने उनका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया, वहीं थाना प्रभारी मनोज राजपूत ने भी अभद्रता की। दूसरी ओर थाना प्रभारी मनोज राजपूत का कहना है कि किसान और उसके साथियों ने लोडिंग वाहन को कब्जे में ले लिया था। जब पुलिस गांव पहुंची तो पुलिस के साथ अभद्रता की गई थी और झूठे प्रकरण में फसाने की धमकी दी गई थी।
विवाद बढ़ने पर सुबह 10 बजे से थाने के बाहर ग्रामीणों का जमावड़ा शुरू हो गया। साढ़े 11 बजे के करीब विरोध प्रदर्शन तेज हो गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस व्यापारी का पक्ष ले रही है और किसान को प्रताड़ित कर रही है। प्रदर्शनकारियों ने पिछोर क्षेत्र की पुरानी घटना का भी जिक्र किया, जिसमें दो व्यापारियों को तौल गड़बड़ी में पकड़ा गया था, लेकिन उन्होंने कथित रूप से मंदिर के नाम पर पैसे देकर मामला रफा-दफा करा लिया था।
भौंती थाना घेराव की सूचना मिलते ही एसडीओपी प्रशांत शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। उन्होंने दिनभर समझाइश का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण तब तक नहीं माने जब तक व्यापारी और आरक्षक आलोक जैन पर कार्रवाई का आश्वासन नहीं मिला।
शाम करीब 6 बजे प्रशासन द्वारा जांच कर कार्रवाई के भरोसे के बाद ग्रामीणों ने घेराव समाप्त किया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। इससे पूर्व पिछोर में भी व्यापारी के तोल कांटे में गड़बड़ी पकड़ी गई थी। उसके बाद भी शिवपुरी जिले के नापतौल विभाग ने अपने स्तर पर जाकर व्यापारियो के तौल काटे चेक नहीं किए। नापतौल विभाग की नाकामी के कारण विवाद होता है इस कारण जहां किसान के साथ लूट होती है। विवाद बढ़ता है और पुलिस का समय जाता वही अगर जाम और धरना शुरू होता है तो आम पब्लिक भी परेशान होती है।