पिछोर। क्षेत्र में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ग्राम बदरवास में इंडस्ट्रीज एरिया के निर्माण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इसी के तहत लघु उद्योग निगम ग्वालियर के महाप्रबंधक अनिल गंगराड़े ने पिछोर के बदरवास पहुंचकर औद्योगिक क्षेत्र के लिए चिन्हित 9.10 हेक्टेयर भूमि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्थानीय व्यापारियों और उद्योगपतियों ने उनका स्वागत कर आभार व्यक्त किया। उन्होंने जल्द से जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ करने की मांग की।
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल पिछोर के अध्यक्ष नरेन्द्र कठ्ठिल ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र का विकास पिछोर और आसपास के क्षेत्रों के आर्थिक परिदृश्य को बदल देगा। इससे स्थानीय व्यापार को मजबूती मिलेगी और सैकड़ों बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि शासन की यह पहल क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देगी।
औद्योगिक इकाइयों के स्थापित होने से न केवल रोजगार बढ़ेगा, बल्कि पिछोर और बदरवास क्षेत्र का सर्वांगीण विकास भी सुनिश्चित होगा। व्यापारियों ने उम्मीद जताई कि प्रशासनिक प्रक्रियाएं शीघ्र पूरी होकर क्षेत्र में विकास कार्य जल्द शुरू होंगे।
12.58 करोड़ रुपए का एस्टीमेट तैयार किया
सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के सहयोग से शासन ने क्षेत्र में व्यापार को बढ़ावा देने और स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह भूमि आवंटित की है। लघु उद्योग निगम द्वारा इस औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए लगभग 12.58 करोड़ रुपए का एस्टीमेट तैयार कर आयुक्त एमएसएमई भोपाल को भुगतान स्वीकृति के लिए भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
निविदा जारी कर रहे हैं
मेरे द्वारा मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया, कार्य हेतु डीपीआर प्रस्तुत कर दी है, बैठक में राशि स्वीकृत होते ही निविदा जारी कर कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
अनिल गंगराड़े, जनरल मैनेजर, लघु उद्योग विभाग ग्वालियर
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल पिछोर के अध्यक्ष नरेन्द्र कठ्ठिल ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र का विकास पिछोर और आसपास के क्षेत्रों के आर्थिक परिदृश्य को बदल देगा। इससे स्थानीय व्यापार को मजबूती मिलेगी और सैकड़ों बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि शासन की यह पहल क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देगी।
औद्योगिक इकाइयों के स्थापित होने से न केवल रोजगार बढ़ेगा, बल्कि पिछोर और बदरवास क्षेत्र का सर्वांगीण विकास भी सुनिश्चित होगा। व्यापारियों ने उम्मीद जताई कि प्रशासनिक प्रक्रियाएं शीघ्र पूरी होकर क्षेत्र में विकास कार्य जल्द शुरू होंगे।
12.58 करोड़ रुपए का एस्टीमेट तैयार किया
सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के सहयोग से शासन ने क्षेत्र में व्यापार को बढ़ावा देने और स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह भूमि आवंटित की है। लघु उद्योग निगम द्वारा इस औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए लगभग 12.58 करोड़ रुपए का एस्टीमेट तैयार कर आयुक्त एमएसएमई भोपाल को भुगतान स्वीकृति के लिए भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
निविदा जारी कर रहे हैं
मेरे द्वारा मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया, कार्य हेतु डीपीआर प्रस्तुत कर दी है, बैठक में राशि स्वीकृत होते ही निविदा जारी कर कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
अनिल गंगराड़े, जनरल मैनेजर, लघु उद्योग विभाग ग्वालियर