शिवपुरी। शिवपुरी जिले में आमजन को करोड़पति का सपना दिखाकर अपने प्लान बेचने वाली जीटी कंपनी के फरार होने के बाद कोलारस थाने में कोलारस क्षेत्र के युवको ने इस कंपनी की शिकायत की है। कोलारस और लुकवासा में जीटी ट्रेवल कंपनी का ऑफिस बंद करके संबंधित युवक गायब हो गए हैं। पैसे वापस नहीं होने पर लोगों ने अब कोलारस थाने में शिकायत कर रकम वापस दिलाने की मांग की है।
बता दें कि, कोलारस क्षेत्र के पीड़ित लोग गुरुवार को कोलारस पुलिस थाने पहुंचे। पीड़ितों ने बताया कि लक्ष्मीनारायण धाकड़ निवासी ग्राम रामराई, ग्राम रांछी निवासी राजू धाकड़ और मोहरा निवासी वीरू धाकड़ ने संत फार्म कोलारस व लुकवासा कस्बे में जीटी ट्रेवल कंपनी नाम से कार्यालय खोले थे। इन तीनों ने लोगों को लालच में फंसा कर कंपनी में निवेश कराया। अब अचानक जीटी कंपनी की लिंक बंद हो गई है जिससे लोगों का पैसा फंस गया है। तीनों युवक जीटी कंपनी का कार्यालय बंद कर कोलारस व लुकवासा से भाग गए हैं। पीड़ितों ने बताया कि कई बार कॉल कर बात करने का प्रयास किया, लेकिन तीनों के मोबाइल बंद हैं। लोगों ने पुलिस से तीनों युवकों के खिलाफ कार्रवाई कर निवेश की राशि वापस दिलाने की मांग की है।
54 लोगों ने लिस्ट सौंपी
पुलिस थाना कोलारस में टीआई के नाम आवेदन सौंपकर 54 लोगों ने अपने निवेश की राशि, आईडी सहित लिस्ट सौंपी है। इन लोगों का जीटी ट्रेवल कंपनी में करीब 8.42 लाख रु. फंसा है। पुनीत लोधी 1 लाख, असलम 54 हजार, मोनू पाठक पाठक 50 हजार, आकाश लोधी 25 हजार आदि सहित अन्य लोगों ने अपनी-अपनी राशि का उल्लेख किया है।
जानकारी एकत्रित कर वैधानिक कार्रवाई करेंगे
जीटी कंपनी के संचालकों के विरोध में शिकायत प्राप्त हुई है। दस्तावेजों के आधार पर जानकारी एकत्रित कर वैधानिक कार्रवाई करेंगे।
रवि चौहान, टीआई, पुलिस थाना कोलारस
बता दें कि, कोलारस क्षेत्र के पीड़ित लोग गुरुवार को कोलारस पुलिस थाने पहुंचे। पीड़ितों ने बताया कि लक्ष्मीनारायण धाकड़ निवासी ग्राम रामराई, ग्राम रांछी निवासी राजू धाकड़ और मोहरा निवासी वीरू धाकड़ ने संत फार्म कोलारस व लुकवासा कस्बे में जीटी ट्रेवल कंपनी नाम से कार्यालय खोले थे। इन तीनों ने लोगों को लालच में फंसा कर कंपनी में निवेश कराया। अब अचानक जीटी कंपनी की लिंक बंद हो गई है जिससे लोगों का पैसा फंस गया है। तीनों युवक जीटी कंपनी का कार्यालय बंद कर कोलारस व लुकवासा से भाग गए हैं। पीड़ितों ने बताया कि कई बार कॉल कर बात करने का प्रयास किया, लेकिन तीनों के मोबाइल बंद हैं। लोगों ने पुलिस से तीनों युवकों के खिलाफ कार्रवाई कर निवेश की राशि वापस दिलाने की मांग की है।
54 लोगों ने लिस्ट सौंपी
पुलिस थाना कोलारस में टीआई के नाम आवेदन सौंपकर 54 लोगों ने अपने निवेश की राशि, आईडी सहित लिस्ट सौंपी है। इन लोगों का जीटी ट्रेवल कंपनी में करीब 8.42 लाख रु. फंसा है। पुनीत लोधी 1 लाख, असलम 54 हजार, मोनू पाठक पाठक 50 हजार, आकाश लोधी 25 हजार आदि सहित अन्य लोगों ने अपनी-अपनी राशि का उल्लेख किया है।
जानकारी एकत्रित कर वैधानिक कार्रवाई करेंगे
जीटी कंपनी के संचालकों के विरोध में शिकायत प्राप्त हुई है। दस्तावेजों के आधार पर जानकारी एकत्रित कर वैधानिक कार्रवाई करेंगे।
रवि चौहान, टीआई, पुलिस थाना कोलारस