शिवपुरी। बीते रोज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ मोहन सिंह यादव ने मंत्री परिषद की बैठक की थी। इस बैठक में मध्यप्रदेश के 15 जिलों में सरकारी कार्यालयों में सोलर सिस्टम लगाए जाने का प्रस्ताव पास हुआ है,इस प्रस्ताव में शिवपुरी-गुना लोकसभा का एक भी जिले का नाम नहीं है। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री ने इस योजना से सिंधिया के क्षेत्र का दूर ही रखा। सरकारी कार्यालयों पर सोलर सिस्टम इसलिए लगाए जा रहे है कि यहां बिजली कटौती का असर कामकाज पर नही पडे।
मेहगांव से विधायक राकेश शुक्ला नवीन एवं नवकरणीय मंत्री मध्यप्रदेश शासन है। विधानसभा 2023 मे मेहगांव सीट से देश के केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने समर्थक ओपीएस भदौरिया को टिकट की मांग की थी,लेकिन यहां आरएसएस समर्थक राकेश भदौरिया को भाजपा ने टिकट दिया था। माना जा रहा है कि इस कारण ही इस योजना से सिंधिया के संसदीय क्षेत्र को दूर कर दिया है।
कुल मिलाकर शिवपुरी-गुना और अशोकनगर के सरकारी कार्यालय अब सौलर की रोशनी से जगमग नही होगें और लाइट कटौती का दंड सहगें। वही भोपाल की मंत्री परिषद की बैठक मे मंत्रि-परिषद के निर्णय अनुसार भोपाल में 211 साइट्स पर कुल 15 हजार 695 किलोवॉट, बुरहानपूर में 14 साइट्स पर कुल 348 किलोवॉट, छिंदवाड़ा में 31 साइट्स पर कुल 1661 किलोवॉट, देवास में 14 साइट्स पर कुल 284 किलोवॉट, ग्वालियर में 97 साइट्स पर कुल 5267 किलोवॉट, इंदौर में 106 साइट्स पर कुल 3128 किलोवॉट, जबलपुर में 49 साइट्स पर कुल 1432 किलोवॉट, कटनी में 14 साइट्स पर कुल 383 किलोवॉट, खंडवा में 16 साइट्स पर कुल 311 किलोवॉट, मुरैना में 14 साइट्स पर कुल 364 किलोवॉट, रतलाम में 29 साइट्स पर कुल 1229 किलोवॉट, रीवा में 20 साइट्स पर कुल 535 किलोवॉट, सागर में 35 साइट्स पर कुल 847 किलोवॉट, सतना में 11 साइट्स पर कुल 444 किलोवॉट, सिंगरौली में 15 साइट्स पर कुल 413 किलोवॉट और उज्जैन में 24 साइट्स पर 714 किलोवॉट कि क्षमता वाले सोलर रूफटॉप संयंत्र स्थापित किये जायेंगे।