shivpuri news : सिंधिया की अधिकारियों के साथ बैठक, पढिए विकास का मैप

Bhopal Samachar

शिवपुरी। केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री व स्थानीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की अध्यक्षता में आज शिवपुरी शहर के सौंदर्यीकरण, समग्र नियोजन एवं पर्यटन विकास से जुड़े कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, विधायक देवेंद्र जैन, सांसद प्रतिनिधि हरिओम राठौर, राकेश गुप्ता, कलेक्टर रवीन्‍द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ एवं जिले के सभी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने सहभागिता की।

बैठक का उद्देश्य शिवपुरी को न केवल एक सुव्यवस्थित और आकर्षक शहर बनाना है, बल्कि इसकी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान को संरक्षित रखते हुए इसे आधुनिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करना है।

जनभागीदारी से सशक्त होगा विकास का रोडमैप
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने स्पष्ट कहा कि शिवपुरी का विकास केवल सरकारी योजनाओं से नहीं, बल्कि जनभागीदारी और स्थानीय नेतृत्व की सक्रिय भूमिका से ही संभव है।  उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास योजनाओं में जनप्रतिनिधियों के सभी सार्थक सुझावों को प्राथमिकता के साथ शामिल किया जाए, ताकि हर नागरिक को इन पहलों का लाभ मिल सके।

शहर होगा और भी सुंदर, सुरक्षित और सुव्यवस्थित
बैठक में शिवपुरी शहर के सौंदर्यीकरण और आधारभूत संरचना को सुदृढ़ बनाने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मुख्य चौराहों का सौंदर्यीकरण एवं सिग्नेचर लैंडमार्क के रूप में विकास, दो बत्ती चौराहा पार्क, गणेश गौरी कुंड पार्क, बाजा घर पार्क तथा सिद्धेश्वर टेकरी ग्राउंड का हरित और आधुनिक रूपांतरण और साथ ही पुराने पार्कों का नवीनीकरण, जिनमें सावरकर पार्क, अंबेडकर पार्क और अन्य प्रमुख उद्यान शामिल हैं।

साथ ही थीम रोड ब्यूटीफिकेशन, वाटर बॉडीज़ का पुनर्जीवन, और रोड सेफ्टी एवं ट्रैफिक प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया गया है।
उक्त बैठक में  मेडिकल कॉलेज, ग्वालियर बाईपास और गुना बाईपास रोड जैसे कई प्रमुख स्थानों पर ऑटो स्टैंडों का पुनर्गठन कर सुव्यवस्थित व्यवस्था करने की बात भी कही गई है। आज की इस बैठक में सिंधिया ने शिवपुरी के प्रमुख सड़क चौराहों का चौड़ीकरण और शहर के प्रवेश द्वारों के नव निर्माण को भी स्वीकृत दी।

शहर की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु सीसीटीवी नेटवर्क विस्तार पर चर्चा
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया के समक्ष शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने शहर के प्रमुख स्थानों और चौराहों पर सुरक्षा व्यवस्था को और मज़बूत बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की योजना प्रस्तुत की। इस योजना के माध्यम से शहर में निगरानी प्रणाली को आधुनिक एवं सुदृढ़ बनाया जाएगा, जिससे अपराध नियंत्रण और जन-सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी। सिंधिया ने इस प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख दर्शाते हुए आवश्यक सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।

गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष जोर
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विकास कार्य उच्च गुणवत्ता मानकों के साथ निर्धारित समय सीमा में पूरे किए जाएँ। उन्होंने कहा कि शिवपुरी का गौरवशाली अतीत इसकी पहचान है, और हमारा प्रयास है कि यह शहर आने वाले वर्षों में संवेदनशील नियोजन, सुसज्जित आधारभूत संरचना और स्वच्छ वातावरण के साथ विकास का प्रतीक बने। केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद सिंधिया शिवपुरी शहर के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। आने वाले समय में शिवपुरी को न केवल आधुनिक और पर्यटन-मुखी शहर के रूप में विकसित किया जाएगा, बल्कि इसकी संस्कृति, प्रकृति और इतिहास का संतुलित संगम भी बनाए रखा जाएगा।