शिवपुरी:बलात्कार के 3 आरोपी गिरफ्तार, 2 नाबालिग सुरक्षित बरामद, पढिए पूरी खबर

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले की पुलिसिंग पिछले 24 घंटे में महिला अपराध और ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग बालक बालिकाओं को बरामद करने के नाम रही है। जिले की पुलिस ने आज मंगलवार 3 बलात्कार के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है वही 2 नाबालिगों को सुरक्षित बरामद करने में सफलता मिली है। पढिए पूरी खबर केवल शिवपुरी समाचार डॉट कॉम पर

बदरवास पुलिस:नाबालिग का जयपुर में बलात्कार,आरोपी पकडा
शिवपुरी जिले की बदरवास पुलिस ने मंगलवार को नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, बदरवास थाना क्षेत्र निवासी 19 वर्षीय जितेंद्र उर्फ जीतू धाकड़ पुत्र जगदीश धाकड़ पर आरोप है कि वह एक नाबालिग को प्रेम प्रसंग और शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर जबलपुर भगा ले गया था। इस घटना के संबंध में 2 नवंबर 2025 को मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 8 नवंबर को नाबालिग को दस्तयाब किया। इसके बाद 9 नवंबर को शिवपुरी स्थित बाल कल्याण समिति के समक्ष उसके बयान दर्ज कराए गए। पीड़िता ने अपने बयानों में बताया कि आरोपी ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया।

पीड़िता के बयानों के आधार पर पुलिस ने धाराओं का इजाफा किया। थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित दुबे के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमवार को आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू धाकड़ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त बाइक भी जब्त की है। आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

सिटी कोतवाली,कस्टम गेट पर खड़ा था बलात्कार का आरोपी
सिटी कोतवाली सीमा मे निवास करने वाली एक युवती ने सिटी कोतवाली पुलिस को बताया कि शहर की जवाहर कॉलोनी मे निवास करने वाला युवरात पंत पुत्र विष्णुपंत उम्र 22 साल उसके घर मे घुस गया और उसके साथ मारपीट कर दी और उसके साथ बलात्कार कर दिया। पुलिस ने मेडिकल जांच के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि सिटी कोतवाली पुलिस को आरोपी को कस्टम गेट पर खडा होने की सूचना मिली जहां से आरोपी को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय मे पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

खनियाधाना थाना:रास्ते से उठाकर राजस्थान में बलात्कार
खनियाधाना थाना सीमा मे निवास करने वाली 33 साल की महिला ने पुलिस को बताया कि बीते 25 अक्टूबर को  अपने गांव से खनियाधाना खाद लेने गई थी। रास्ते में खड़ीचरा गांव में रहने वाले आरोपी मोहर सिंह जाटव ने उसे लोडिंग वाहन में जबरन बैठाकर अगवा कर लिया।

पीड़िता के मुताबिक, आरोपी ने कट्टे का भय दिखाकर उसे राजस्थान के रींगस और खाटू श्याम ले जाकर कई बार बलात्कार किया। इसके बाद वह उसे बदरवास और अपने गांव खड़ीचरा भी लेकर गया, जहां भी उसके साथ गलत काम किया गया,पुलिस ने इस मामले मे पहले रिर्पोट दर्ज नही की थी। इससे नाराज महिला खनियाधाना में स्थित पानी की टंकी पर चढ गई थी। इसके बाद पुलिस ने महिला की फरियाद पर आरोपी मोहर सिंह जाटव के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया। पुलिस ने आज बलात्कार के आरोपी मोहर सिंह जाटव को गिरफ्तार कर लिया।

सिटी कोतवाली,10 साल का बालक जयपुर से बरामद
बीते 1 नवंबर को सिटी कोतवाली सीमा मनियर मे रहने वाला 10 साल का बालक अपने घर से बिना बताए कहीं चला गया था। परिजनों ने इस मामले की सूचना सिटी कोतवाली को दी। कोतवाली पुलिस ने अप.क्र. 680/25 मे प्रकरण दर्ज कर नाबालिग की खोजबीन शुरू कर दी। पुलिस को सूचना मिली की नाबालिग की लोकेशन जयपुर राजस्थान मे मिली,पुलिस की टीम ने बालक को जयपुर जाकर सुरक्षित बरामद करते हुए परिजनों को सुर्पुद कर दिया।

देहात थाना। गायब छोटू को तलाश किया
देहता थाना सीमा मे गोपाल आटा चक्की लुधावली के पास रहने वाला
छोटू बघेल पुत्र बद्री बघेल उम्र 15 साल 08 माह घर से ट्यूशन की कह कर गया था लेकिन देर रात तक अपने नही नही लौटा था। परिजनों ने अपने स्तर पर उसे तलाश करने की कोशिश की लेकिन वह नही मिला। देहात थाना पुलिस ने छोटू बघेल को सुरक्षित बरामद करते हुए परिजनों को सुपुर्द कर दिया।