​फिटनिस फोकस और फन का संगम रहा हैप्पी डेज स्कूल का एनुअल स्पोर्ट्स डे,1600 स्टूडेंट्स ने लिया भाग

Bhopal Samachar

शिवपुरी।  शिवपुरी शहर के ब्रांड स्कूल हैप्पी डेज स्कूल में फिट इंडिया की थीम पर अपने एनुअल स्पोर्ट्स डे रखा गया था। इस कार्यक्रम में फिटनेस फोकस और फन का संगम था। इस कार्यक्रम में स्कूल के 1600 बच्चों ने भाग लिया था। इस कार्यक्रम की सबसे अधिक खूबसूरत यह रही कि इसमें नर्सरी क्लास के नन्हे मुन्हे बच्चों ने भाग लेकर फिट इंडिया के संदेश को प्रचारित किया। छोटे बच्चों के क्रिकेट और हॉकी मास ड्रिल को देखकर कार्यक्रम में आए बच्चों के पेरेंट्स सहित स्कूल के समस्त टीचर का मन मोह लिया।

हैप्पी डेज स्कूल में रविवार की सुबह 10 बजे से भव्य मास ड्रिल डिस्प्ले कार्यक्रम में खेलों के माध्यम से फिटनेस और सुरक्षा जागरूकता फैलाने वाले इस कार्यक्रम में बच्चों ने विविध प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से हुई। इसके बाद किडर गार्डन व यूकेजी के नन्हें बच्चों ने हॉकी ड्रिल और क्रिकेट ड्रिल प्रस्तुत की,इस मास ड्रिल में चक दे इंडिया सोंग्स पर  बच्चों    ने ड्रिल की।

इस कार्यक्रम में क्लास 1 से 5 तक के बच्चा ने स्टार ड्रिल,फ्लावर ड्रिल,और स्टिक ड्रिल के प्रोग्राम ने दर्शकों को अपने वश मे कर लिया। कक्षा 7 से 11 के बच्चों ने स्कूल में प्रशिक्षित लगभग 500 स्टूडेंट्स ने योग और कराटे का प्रदर्शन किया। योग में स्कूल की ओर नेशनल लेवल पर खेले चुके स्टूडेंट्स ने प्रदर्शन किया।  कक्षा 7 से 11 के छात्रों ने प्रोबेट्स और रिट्रीट मार्चपास्ट में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में लगभग 1600 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ राघवेन्द्र शर्मा (पूर्व अध्यक्ष, बाल अधिकार संरक्षण आयोग, मप्र) उपस्थित रहे। इसके साथ ही विद्यालय की उभरती हुई राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी ज्योति राठौर, शुभम दांगी, पूर्वी गुर्जर, अनुष्का जैन और तनिष्का राजन का मुख्य अतिथि द्वारा ट्रैक सूट वितरित कर सम्मान और उत्साहवर्धन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ राघवेन्द्र शर्मा ने कहा कि खेल अनुशासन, स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की आधारशिला हैं। अंत में विद्यालय संचालिका गीता दीवान ने मुख्य अतिथि का स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया।