SHIVPURI NEWS - नाबालिग का अपहरण कर बलात्कार,पुलिस ने की 5 दिन बाद बरामद,पढिए मामला

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सतनवाड़ा थाना सीमा से गायब हुई नाबालिग को पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर लिया हैं। इस मामले में पीड़िता के बयानो और मेडिकल जांच के बाद आरोपी युवक पर बलात्कार सहित पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी को जेल भेजने के आदेश किए गए।

 27 सितंबर, 2025 को सतनवाड़ा थाना क्षेत्र निवासी एक परिवार ने अपनी 17 वर्षीय बेटी के लापता होने की सूचना दर्ज कराई थी। परिवार ने अपनी शिकायत में ठेह सतनवाड़ा निवासी रामरतन शाक्य, पुत्र पील्लू, उम्र 34 वर्ष, पर अपनी बेटी को बहला-फुसलाकर, शादी का झांसा देकर भगा ले जाने का संदेह व्यक्त किया था।

परिवार की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए, सतनवाड़ा पुलिस ने अपराध क्रमांक 147/25 दर्ज कर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 137(2) (अपहरण) के तहत मामला पंजीबद्ध किया और आरोपी व नाबालिग की तलाश के लिए एक विशेष टीम का गठन किया।

पुलिस की तत्परता से मिली सफलता
पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र और तकनीकी सर्विलांस की मदद से तेजी से जांच आगे बढ़ाई। कुछ ही दिनों की मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने आरोपी रामरतन शाक्य के ठिकाने का पता लगा लिया और दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके चंगुल से नाबालिग लड़की को भी सुरक्षित बरामद कर लिया है।

बयान के बाद बढ़ीं संगीन धाराएं
पुलिस द्वारा नाबालिग की दस्तयाब के बाद जब उसका बयान लिया गया और मेडिकल परीक्षण कराया गया, तो मामले में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। पीड़िता के बयानों और साक्ष्यों के आधार पर, पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए दर्ज अपराध में BNS की और भी कठोर धाराएं जोड़ दी हैं।

अब इस मामले में आरोपी रामरतन शाक्य के खिलाफ BNS की धारा 64, 65(1) (नाबालिग से लैंगिक उत्पीड़न), धारा 87 के साथ-साथ बच्चों को यौन अपराधों से संरक्षण देने वाले कड़े कानून पॉक्सो एक्ट की धारा 5/6 के तहत भी कार्रवाई की गई है। इन धाराओं के जुड़ने से यह मामला अब केवल अपहरण का न रहकर, नाबालिग के साथ गंभीर यौन अपराध की श्रेणी में आ गया है।

इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी  ASI ने बताया, नाबालिग को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है । पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ BNS की गंभीर धाराओं और पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई को आगे बढ़ाया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।