SHIVPURI NEWS - भदरोनी के खेत में मृत अवस्था में मिला हिरन, ग्रामीणों ने दी सूचना

Bhopal Samachar

पोहरी। शिवपुरी जिले पोहरी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भदरोनी में रविवार सुबह एक खेत में मृत अवस्था में हिरन पड़ा मिला। खेत में काम करने पहुंचे ग्रामीणों ने जब हिरन को मृत देखा तो तुरंत इसकी सूचना पोहरी वन विभाग एवं थाना पोहरी पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हिरन के शव का पंचनामा तैयार कर आगे की जांच शुरू कर दी। हिरन की मौत कैसे हुई, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। ग्रामीणों का कहना है कि हिरन अक्सर आसपास के खेतों और जंगलों में देखा जाता था।

वन विभाग ने प्राथमिक जांच के बाद हिरन के शव को सुरक्षित उठवाकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू की है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा। इस घटना के बाद ग्रामीणों में वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर चिंता का माहौल है।

ग्रामीण राधेश्याम धाकड ने बताया कि – "हम रोज खेत पर आते हैं, लेकिन आज खेत में मृत अवस्था में हिरन को देखकर बहुत दुख हुआ। यहां अक्सर हिरन दिखाई देते हैं। हम चाहते हैं कि वन्यजीवों की सुरक्षा पर और ध्यान दिया जाए।"

वन विभाग अधिकारी ने कहा – "ग्रामीणों की सूचना पर हमारी टीम मौके पर पहुंची और हिरन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का सही कारण स्पष्ट होगा। फिलहाल जांच जारी है।"