शिवपुरी। शिवपुरी शहर के फतेहपुर 27 नंबर कोठी के पास निवास करने वाले 21 वर्षीय नवविवाहिता ने आज सुबह अपनी ससुराल में फांसी लगा ली। वहीं नवविवाहिता के मायके पक्ष का आरोप हैं कि कल मेरी बेटी-दामाद पटा के लिए गये थे तभी दामाद काफी नशे में था और रास्ते में घर जाते ही उन दोनों के बीच लड़ाई होनी शुरू हो गई, जिसकी सुबह हमारे पास फोन आता हैं कि तुम्हारी बेटी ने फांसी लगा ली। फिलहाल पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।
जानकारी के अनुसार निवासी फतेहपुर, 27 नंबर कोठी पर निवास करने वाली हफीसा शाक्य पत्नी आकाश शाक्य उम्र 21 साल ने आज सुबह 9:30 बजे अपनी ही ससुराल में फांसी लगा ली। वहीं नवविवाहिता की मां ममता शाक्य ने बताया कि कल शाम हफीसा और आकाश, हफीसा की मौसी के यहां पटा था उसने गये थे तभी लौटते समय इन दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। तथा रात को मेरे पास फोन आया बेटी हफीसा ने बताया कि मां यह मुझसे लड़ रहे हैं दारू पीकर, जिसके बाद फोन कट गया।
तभी आज सोमवार की सुबह 10 बजे फोन आता हैं कि हफीसा ने फांसी लगा ली। जबकि मेरी बेटी फांसी लगा ही नहीं सकती, मेरे दामाद आकाश ने शराब के नशे में उसको मारकर फांसी के फंदे पर टांग दिया। और बताया जा रहा हैं कि जिस वक्त नवविवाहिता ने फांसी लगाई थी, उस समय उसका पति और सास घर पर ही मौजूद थे।
वहीं आकाश शाक्य का कहना हैं कि मां ने मुझे फोन लगाकर बताया कि हफीसा गेट नहीं खोल रही हैं, इसके तत्काल बाद में दुकान से घर पहुंचा तथा मैंने गेट खोलने की कोशिश की,लेकिन गेट नहीं खुल रहा था तभी मैंने गेट तोड़ दिया। तो देखा कि हफीसा फांसी के फंदे पर लटकी मिली। वहीं मैंने हफीसा को फांसी के फंदे से उतारा और सीधे जिला अस्पताल लेकर पहुंचा, जैसे ही में अस्पताल पहुंचा तभी डॉक्टर ने हफीसा को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार निवासी फतेहपुर, 27 नंबर कोठी पर निवास करने वाली हफीसा शाक्य पत्नी आकाश शाक्य उम्र 21 साल ने आज सुबह 9:30 बजे अपनी ही ससुराल में फांसी लगा ली। वहीं नवविवाहिता की मां ममता शाक्य ने बताया कि कल शाम हफीसा और आकाश, हफीसा की मौसी के यहां पटा था उसने गये थे तभी लौटते समय इन दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। तथा रात को मेरे पास फोन आया बेटी हफीसा ने बताया कि मां यह मुझसे लड़ रहे हैं दारू पीकर, जिसके बाद फोन कट गया।
तभी आज सोमवार की सुबह 10 बजे फोन आता हैं कि हफीसा ने फांसी लगा ली। जबकि मेरी बेटी फांसी लगा ही नहीं सकती, मेरे दामाद आकाश ने शराब के नशे में उसको मारकर फांसी के फंदे पर टांग दिया। और बताया जा रहा हैं कि जिस वक्त नवविवाहिता ने फांसी लगाई थी, उस समय उसका पति और सास घर पर ही मौजूद थे।
वहीं आकाश शाक्य का कहना हैं कि मां ने मुझे फोन लगाकर बताया कि हफीसा गेट नहीं खोल रही हैं, इसके तत्काल बाद में दुकान से घर पहुंचा तथा मैंने गेट खोलने की कोशिश की,लेकिन गेट नहीं खुल रहा था तभी मैंने गेट तोड़ दिया। तो देखा कि हफीसा फांसी के फंदे पर लटकी मिली। वहीं मैंने हफीसा को फांसी के फंदे से उतारा और सीधे जिला अस्पताल लेकर पहुंचा, जैसे ही में अस्पताल पहुंचा तभी डॉक्टर ने हफीसा को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।