SHIVPURI NEWS - श्मशान घाट में हुई शर्मनाक घटना, टीन शेड न होने से तिरपाल के ​नीचे किया अंतिम संस्कार

Bhopal Samachar

पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी क्षेत्र की बागौदा पंचायत के श्मशान घाट में एक बार फिर शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे परिजनों को टीनशेड न होने के कारण शव को खुले आसमान के नीचे तिरपाल लगाकर जलाना पड़ा। यह स्थिति देखकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और उन्होंने जनप्रतिनिधियों पर लापरवाही बरतने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि श्मशान घाट पर बरसों से टीनशेड की व्यवस्था नहीं की गई है। बरसात के मौसम में परिजनों को शव जलाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। दुख की घड़ी में जहां परिजन पहले ही मानसिक पीड़ा से गुजरते हैं, वहीं श्मशान घाट पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव उनकी तकलीफ को और बढ़ा देता है।

 ग्रामीणों का बयान
ग्राम के बुजुर्ग रामप्रसाद जाटव ने कहा – "हमने कई बार पंचायत और नेताओं से टीनशेड बनवाने की मांग की, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला। आखिर कब तक हम अपने स्वजनों का अंतिम संस्कार तिरपाल तानकर करते रहेंगे?"

इसी तरह ग्रामीण महेश वर्मा  ने कहा – "गांव में हर योजना के नाम पर काम दिखाया जाता है, लेकिन श्मशान घाट जैसी जरूरी जगह को हमेशा नजरअंदाज किया जाता है। यह हमारे लिए सबसे बड़ी बेइज्जती है।"

जनप्रतिनिधियों पर सवाल
यह कोई पहली घटना नहीं है, पोहरी क्षेत्र के कई श्मशान घाटों की हालत बदहाल है। लगातार घटनाएं उजागर होने के बावजूद जिम्मेदार जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही श्मशान घाट पर टीनशेड और अन्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गईं, तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
सवाल यह है कि पोहरी क्षेत्र में श्मशान घाटों की बदहाल स्थिति कब सुधरेगी और जनप्रतिनिधि आखिर कब जागेंगे?