बैराड़। शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम उंची खरई में एक ट्रैक्टर तेज गति में आकर सीधे परचून की दुकान में घुस गया। जिससे के बाहर बना चबूतरा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, तथा ट्रैक्टर चालक वहां से अपने ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार निवासी उंची खरई थाना बैराड़ के रहने वाले धर्मेंद्र पुत्र ब्रजमोहन उम्र 22 साल ने बताया कि मेरे घर के बगल से ही मेरी टीन की गुमटी (दुकान) बनी है। कल 30 अगस्त 2025 को रात्रि 10 बजे की बात हैं, मैं अपने घर के बाहर बैठा था तभी ट्रक क्रमांक एमपी 07 एचबी 4457 का चालक अपने ट्रक को बड़ी तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर लाया और मेरी दुकान में सामने से टक्कर मार दी।
जिससे मेरी दुकान में एवं गुमटी (दुकान) के बगल से बना मेरा चबूतरा टूट गया। फिर ट्रक चालक अपने ट्रक को धौरिया तरफ भगाकर ले गया। वहीं घटना जीतू जाटव, वीरू जाटव व वकील जाटव मेरे पास ही थे, जिन्होंने पूरी घटना देखी हैं।
जानकारी के अनुसार निवासी उंची खरई थाना बैराड़ के रहने वाले धर्मेंद्र पुत्र ब्रजमोहन उम्र 22 साल ने बताया कि मेरे घर के बगल से ही मेरी टीन की गुमटी (दुकान) बनी है। कल 30 अगस्त 2025 को रात्रि 10 बजे की बात हैं, मैं अपने घर के बाहर बैठा था तभी ट्रक क्रमांक एमपी 07 एचबी 4457 का चालक अपने ट्रक को बड़ी तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर लाया और मेरी दुकान में सामने से टक्कर मार दी।
जिससे मेरी दुकान में एवं गुमटी (दुकान) के बगल से बना मेरा चबूतरा टूट गया। फिर ट्रक चालक अपने ट्रक को धौरिया तरफ भगाकर ले गया। वहीं घटना जीतू जाटव, वीरू जाटव व वकील जाटव मेरे पास ही थे, जिन्होंने पूरी घटना देखी हैं।