Shivpuri News - पोहरी में हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान, स्कूल को तीर्थ बनाने का संकल्प

Bhopal Samachar

पोहरी। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के आवाहन एवं लोक शिक्षण संचालनालय के आदेश अनुसार आज मध्य प्रदेश के समस्त शासकीय और अशासकीय  विद्यालयों में "हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान"  कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पोहरी ब्लॉक के समस्त विद्यालयों में "हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान" कार्यक्रम का आयोजन करते हुए संकल्प पत्र का वाचन किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालयों में उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा विद्यालय परिसर की स्वच्छता, अनुशासन, हरित तथा प्रेरणास्पद वातावरण बनाने हेतु विद्यालय की संपदा- संसाधन को राष्ट्रधन मानते हुए उनका संरक्षण करते हुए भेदभाव रहित शिक्षण और सेवा समर्पण का संकल्प लिया गया। इसी क्रम में सांदीपनि विद्यालय पोहरी में विकास खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश सिंह तोमर, संकुल प्राचार्य भरत सिंह धाकड़, विद्यालय के प्राचार्य अचल सिंह कुशवाह, जनशिक्षक बलवीर सिंह तोमर एवं हेमंत भार्गव, विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्रों ने अपने विद्यालय को तीर्थ बनाने हेतु संकल्प लिया गया।

इसके साथ साथ मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष भरत सिंह धाकड़ द्वारा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोहरी में,  तहसील अध्यक्ष बलवीर सिंह तोमर द्वारा शासकीय हाई स्कूल परिच्छा किरार, हेमंत भार्गव द्वारा प्राथमिक विद्यालय नयागांव में सचिव शिवकुमार श्रीवास्तव ने कन्या माध्यमिक विद्यालय पोहरी में तथा अन्य पदाधिकारियों ने भी अपनी पदांकित संस्थाओं में हमारा विद्यालय हमारा तीर्थ है, हमारी आत्मा का अभिमान है और राष्ट्र निर्माण का आधार है,का संकल्प लिया।