शिवपुरी। शिवपुरी जिले में इस वर्ष मानसून काल में काले घने बादलों ने जुलाई माह मे अपना परमानेंट घर बना लिया था। मानसून काल की चार माह की औसत बारिश का कोटो जुलाई माह मे ही 90% पूर्ण हो चुका था। अगस्त माह के 31 दिनो में शिवपुरी जिले के मानसून मीटर में 21 दिन जिले में किसी ना किसी स्थान पर बादलों ने अपना काम बरस कर किया है,वही इस माह के 5 दिनो में अच्छी बारिश हुई हैं। वही 31 दिन वाले अगस्त के माह में 04 दिन बादल अवकाश पर रहे है।
जैसा कि विदित है कि शिवपुरी जिले का मानसून काल की सामान्य बारिश जो जिले की 816.3 मिमी है। लेकिन 1 जून से 31 अगस्त तक तक कुल 1276.32 मिमी औसत बारिश हो चुकी है, जो जिले की सामान्य औसत (816.3 मिमी) की 156.35% है। 1 अगस्त से 31 अगस्त तक कुल 248.96 मिमी औसत बारिश हुई है। जिले की नौ तहसीलों में बारिश की तुलना करें तो सबसे अधिक नरवर तहसील में ही सामान्य की 212.66% बारिश हो चुकी है। 181.73% बारिश के साथ बदरवास तहसील दूसरे नंबर, 166.11% के साथ करैरा तीसरे और 159.62% बारिश के साथ पोहरी तहसील चौथे नंबर पर है। सबसे कम पिछोर 124.58% और शिवपुरी में 131.47% है।
अगस्त के 31 दिन में यह रही बारिश की रीडिंग
अगस्त 31 दिनो में पांच दिन अच्छी बारिश रही हैं 21 दिन अलग-अलग तहसीलों में छुटपुट और 4 दिन बिल्कुल नहीं नहीं हुई है। 14 अगस्त को 32.70 मिमी, 21 अगस्त को 27.58 मिमी, 23 अगस्त को 49.26 मिमी और 24 अगस्त को 33.70 मिमी बारिश दर्ज हुई है। जबकि 3 अगस्त, 10 अगस्त, 19 अगस्त और 29 अगस्त को बिल्कुल भी बारिश नहीं हुई। शेष 21 दिनों अलग-अलग तहसीलों में छिटपुट बारिश दर्ज की गई है।
मानसून के मीटर मे अगर माह के हिसाब से रीडिंग का आकलन करे तो जून माह में 291.98 मिमी बारिश,जुलाई माह में मीटर फुल हुआ है जुलाई 2025 के 30 दिन में 735.38 मिमी बारिश का दर्ज हुई है। वही अगस्त में 248.96 मिमी बारिश दर्ज हुई है। इस प्रकार अभी तक 1276.32 बारिश हो चुकी है। जो सामान्य बारिश से की तुलना में 156 प्रतिशत है।
जैसा कि विदित है कि शिवपुरी जिले का मानसून काल की सामान्य बारिश जो जिले की 816.3 मिमी है। लेकिन 1 जून से 31 अगस्त तक तक कुल 1276.32 मिमी औसत बारिश हो चुकी है, जो जिले की सामान्य औसत (816.3 मिमी) की 156.35% है। 1 अगस्त से 31 अगस्त तक कुल 248.96 मिमी औसत बारिश हुई है। जिले की नौ तहसीलों में बारिश की तुलना करें तो सबसे अधिक नरवर तहसील में ही सामान्य की 212.66% बारिश हो चुकी है। 181.73% बारिश के साथ बदरवास तहसील दूसरे नंबर, 166.11% के साथ करैरा तीसरे और 159.62% बारिश के साथ पोहरी तहसील चौथे नंबर पर है। सबसे कम पिछोर 124.58% और शिवपुरी में 131.47% है।
अगस्त के 31 दिन में यह रही बारिश की रीडिंग
अगस्त 31 दिनो में पांच दिन अच्छी बारिश रही हैं 21 दिन अलग-अलग तहसीलों में छुटपुट और 4 दिन बिल्कुल नहीं नहीं हुई है। 14 अगस्त को 32.70 मिमी, 21 अगस्त को 27.58 मिमी, 23 अगस्त को 49.26 मिमी और 24 अगस्त को 33.70 मिमी बारिश दर्ज हुई है। जबकि 3 अगस्त, 10 अगस्त, 19 अगस्त और 29 अगस्त को बिल्कुल भी बारिश नहीं हुई। शेष 21 दिनों अलग-अलग तहसीलों में छिटपुट बारिश दर्ज की गई है।
मानसून के मीटर मे अगर माह के हिसाब से रीडिंग का आकलन करे तो जून माह में 291.98 मिमी बारिश,जुलाई माह में मीटर फुल हुआ है जुलाई 2025 के 30 दिन में 735.38 मिमी बारिश का दर्ज हुई है। वही अगस्त में 248.96 मिमी बारिश दर्ज हुई है। इस प्रकार अभी तक 1276.32 बारिश हो चुकी है। जो सामान्य बारिश से की तुलना में 156 प्रतिशत है।