मस्ती बनी 3 युवकों की मौत, तैरना नहीं आता था फिर भी कुंए मे कुदे: 2 घरों के चिराग अस्त

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में अलग अलग थाना क्षेत्रों में रविवार को 3 युवको की पानी में डूबने से मौत हो गई। इस घटना में पिछोर क्षेत्र के दो भाई पानी में डूबे है। इस परिवार   में सिर्फ यही दोनो बेटे थे,वही पोहरी क्षेत्र में एक 17 साल के युवक की भी पानी से भरे कुएं में कूंदने से मौत हुई है यह भी अपने घर का इकलौता चिराग था। इस पूरी घटना के गहराई तक जाने मे जानकारी मिली है कि उक्त तीनों युवक तैरना नहीं आता था,इनमें से एक युवक तेरना सीख रहा था,वह कमर मे रस्सी बांधकर कुएं मे कूंदा था,रस्सी खुलने के कारण वह डूबा है।

पिछोर में कुएं में कूदे दो युवक, बाहर नहीं आए
पिछोर थाना सीमा में आने वाले  ग्राम मल्हावनी में आनंद उर्फ शोभाराम पुत्र लक्ष्मण पाल उम्र 22 साल अपने दोस्त रोहित पुत्र हरिकिशन पाल उम्र 17 साल के साथ नहाने के लिए गांव के बाहर बने एक कुएं में गया था। दोनों नहाने के लिए कुएं में कूदे, तो फिर लौट कर बाहर नहीं आए। आनंद के चचेरे भाई जगत सिंह बघेल के अनुसार वहीं पास में ही गांव का एक अन्य लड़का बकरियां चरा रहा था, उसने देखा कि आनंद और रोहित कुएं से काफी देर तक बाहर नहीं आए तो उसने घर पर आकर इस बात की सूचना दी।

इसके बाद गांव वाले कुएं की तरफ गए और युवकों को तलाशने का प्रयास किया, लेकिन कुआं पूरा भरा हुआ था. ऐसे में उनके प्रयास विफल रहे, क्योंकि कोई भी पानी में बहुत गहराई तक नहीं जा पा रहा था। इसके बाद अन्य तरीके से प्रयास किए गए, कुछ घंटो बाद दोनों युवकों के शव कुएं में उतराते मिले। आनंद के भाई जगत सिंह पाल ने बताया कि आनंद और रोहित को तैरना नहीं आता था। उन्होंने दोनों को कभी भी किसी कुएं और तालाब में नहाते हुए नहीं देखा है। ग्रामीणों ने बताया कि अंकेश चंदेल और रोहित रजक अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। बड़ी मान-मन्नत के बाद दोनों घरों में बालकों का जन्म हुआ था।

दोस्तों के साथ कुएं पर नहाने गया युवक पानी में डूबा
दूसरी घटना पोहरी थाना अंतर्गत ग्राम नगरा में घटित हुई। यहां गांव का अंकेश पुत्र मस्तराम चंदेल उम्र 17 साल निवासी झिरी अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए पास के ही गांव नगरा में एक कुएं पर गया था। इसी दौरान वह नहाते समय पानी में डूब गया। दोस्तों ने उसे पानी में तलाशने का प्रयास किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इस पर उसके साथ नहाने के लिए गए एक युवक ने गांव लौटकर उसके स्वजन को इस बात की जानकारी दी। इसके बाद गांव के लोग कहां पहुंचे और शव कुएं में तलाश किया। काफी मशक्कत के बाद शव को निकाला गया।

अंकेश के बारे में बताया जा रहा है कि वह रोजाना रस्सी बांधकर कुएं में कूदता था। आज भी वह रस्सी बांधकर ही पानी में कुंदा था, परंतु अचानक न जाने कैसे रस्सी छूट गई और वह पानी में डूब गया। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त लड़के आए दिन यहां नहाने आते थे, जिन्हें गांव वाले भगाते थे, परंतु वह मानते नहीं थे।

आनंद पाल की दो साल पहले हुई थी शादी
बताया जा रहा है कि पोहरी क्षेत्र के ग्राम नगरा में जो 17 वर्षीय युवक अंकेश चंदेल पानी में डूब कर मरा है यह अपने घर का इकलौता चिराग था। अंकेश की मौत से जहां मस्तराम के घर का चिराग बुझ गया है, वहीं दूसरी ओर पिछोर के मल्हावनी में पानी में डूबने वाला रोहित रजक उम्र 18 साल भी घर का इकलौता वारिस था। वहीं 22 वर्षीय आनंद पाल की शादी की अभी महज दो साल ही हुए हैं। वह अपने पीछे पत्नी और एक साल का बेटा छोड़ गया है।