पिछोर अस्पताल की लेबर रूप के छत का प्लास्टर टपका,एक महिला घायल - Shivpuri News

Bhopal Samachar

पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार रात करीब 10 बजे लेबर रूम की गैलरी का प्लास्टर अचानक गिर गया। इस हादसे में एक प्रसूता की सास घायल हो गई। महिला के हाथ और पैर में चोट आई।

मरीजों ने टीन शेड में गुजारी रात
घटना के बाद अस्पताल में मौजूद मरीज और उनके परिजन डर गए। कई लोग प्रसूताओं को अस्पताल परिषद के टीन शेड में ले गए और रात भर वहीं रुके।

लगातार बारिश से आई सीलन
पिछोर बीएमओ डॉ. संजीव वर्मा ने बताया कि लगातार बारिश के कारण प्लास्टर में सीलन आ गई थी। गैलरी की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है, ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो। गनीमत रही कि महिला के अलावा कोई और मरीज इसकी चपेट में नहीं आया। इस हादसे ने अस्पताल की सुरक्षा और भवन की जर्जर हालत पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।