पिछोर। कभी पुलिस की वर्दी पहनकर समाज में ऊंचा रुतबा रखने वाले और चोर और अपराधियों को खौफ के रूप में दिखने वाले रिटायर्ड डीएसपी यादव एक वीडियो मे अर्धनग्न अवस्था में असहाय रूप में दिखाई दे रहे है। एक वीडियो सोशल पर वायरल हुआ है इस वायरल वीडियो को सीधे देखे तो यह क्राईम सीन है लेकिन इस वीडियो को दूसरे मानवीय पहलू से देखे तो किसी फिल्म की यह डायलॉग याद आता है कि बाप बड़ा ना भैया और सबसे बडा रूपया,
शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना सीमा में एक रिटायर्ड डीएसपी के परिवार ने उसके पैसे के लिए मारपीट कर बंधक बनाकर जबरिया झांसी ले जाने का प्रयास किया। जब इस मारपीट का ग्रामीणों ने विरोध किया तो रिटायर्ड डीएसपी के पत्नी मोबाइल और एटीएम कार्ड ले भागी। पीड़ित रिटायर्ड डीएसपी ने भौंती थाना पुलिस को आवेदन दिया हैं।
रिटायर्ड डीएसपी प्रतिपाल सिंह की मारपीट करते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं यह वीडियो 3 मिनट 57 सेकंड की हैं इस वीडियो मे अर्धनग्न अवस्था में रिटायर्ड डीएसपी जमीन पर लेटे दिखाई दे रहे है उनका एक बेटा छाती पर बैठकर उनके हाथ पकडे हुए दिखाई दे रहा है वही एक बेटा पैर पकडे है। रिटायर्ड डीएसपी की पत्नी रस्सी लेकर बेटो की मदद कर रही हे और रिटायर्ड डीएसपी के बांधा जा रहा है। जब यह घटनाक्रम चल रहा था जब पडोसी ने यह वीडियो बना ली।
इस वीडियो में ग्रामीण इस रिटायर्ड डीएसपी की इस दुर्दशा का विरोध कर रहे है इस पर उनकी पत्नी ग्रामीणों से लड़ रही है और कह रही है कि वह पागल हो गए है उनकी सेवा कौन करेगा,इस पर ग्रामीण कह रहे है कि कोई पागल नही हुए ओर इतने दिन से यहां रह रहे थे तो कौन सेवा कर रहा था। कुल मिलाकर पत्नी और उनके दोनों बेटे उन्हें बांधकर झांसी ले जाना चाहते थे और रिटायर्ड डीएसपी यादव जाने को तैयार नही थे।
श्योपुर में महिला सेल से 31 मार्च 2025 को रिटायर हुए डीएसपी प्रतिपाल सिंह यादव उम्र 62 साल की पत्नी, दो बेटों सहित 20 अगस्त को भौंती के चंदावनी गांव पहुंची। यहां एक बेटा अपने पिता प्रतिपाल की छाती पर बैठा और दूसरा रस्सी से पैर बांधने लगा। इस बीच ग्रामीण इकट्ठे हुए तो पत्नी-बेटे प्रतिपाल का मोबाइल व एटीएम कार्ड छीनकर ले गए। वे पिता को बांधकर झांसी ले जाना चाहते थे। प्रतिपाल ने भौंती थाना टीआई को आवेदन दिया है।
पत्नी का व्यवहार अच्छा नहीं, 15 साल से अलग रह रहा
रिटायर्ड डीएसपी प्रतिपाल ने बताया- पत्नी माया का व्यवहार अच्छा नहीं है। उसने व दोनों बेटों आकाश-आभास ने मुझे रस्सी से बांधकर झांसी ले जाने की कोशिश की। रिटायरमेंट पर ईपीएफ के ₹20 लाख खाते में आए थे। 33 लाख और मिलने हैं। बेटी एमबीबीएस है, उसकी शादी भी करनी है,लेकिन पत्नि के बहकावे में आकर बेटी ने पैसो के लिए यह हरकत की है।
अर्धनग्न अवस्था में मारपीट करने वाले पिता बेटो के बचाव में
प्रतिपाल का कहना है कि वे अपने बेटों का भविष्य खराब नहीं करना चाहते, इसलिए एफआईआर दर्ज नहीं कराना चाहते है। उन्होंने बताया कि बड़े बेटे को 5 लाख और छोटे बेटे को 15 लाख रुपए देने का वादा किया था। बेटी की शादी करनी है इसलिए वे इस विवाद को और नहीं बढ़ाना चाहते।
अंत:पुलिस अधिकारी के दुर्दशा देख शिवपुरी जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले को लेकर एफआईआर के आदेश किए है। बताया जा रहा है कि रिटायर्ड डीएसपी प्रतिपाल यादव की पत्नी माया यादव,बेटा आकाश और अभास यादव पर भौंती थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।