शिवपुरी में आंगनबाड़ी के पोषण आहार में निकली इल्लियां,जिम्मेदारो की कमीशन का खेल - shivpuri news

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में शनिवार को करैरा से एक मामला सामने आया कि मासूम बच्चों को दिए जाने वाले आहार में भी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। करैरा में संचालित गए आंगनबाड़ी में पोषण आहार के रूप में वितरित किए जा रहे आहार की दाल में इल्लियां निकली है। दाल में अति पोषक तत्व इल्ली निकलने की सूचना पर पहुंचे अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया।

बताया जा रहा है कि अभिभावको ने स्वयं चम्मच से दाल में से इल्लियां निकाली और विभाग की लापरवाही पर सवाल उठाए। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब ऐसी शिकायत सामने आई है। करैरा के वार्ड क्रमांक 4 (2) स्थित आंगनबाड़ी पर यह घटनाक्रम हुआ है इस आंगनबाड़ी पर मौलाना आजाद समूह जो इस केंद्र सहित कुल 8 आंगनबाड़ी केंद्रों पर भोजन वितरण का कार्य करता है पहले भी कई बार लापरवाही के आरोपों में घिर चुका है। लेकिन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा हर बार इस समूह को अभयदान दे दिया जाता है, जिससे समस्या जस की तस बनी हुई ह।

घटना के बाद केंद्र की सहायिका ने हंगामा बढ़ता देख ताला लगाकर चल गई। जिससे अभिभावकों का गुस्सा और भड़क गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि समूह द्वारा सप्लाई किया जाने वाला भोजन अक्सर घटिया क्वालिटी का होता है, जिसमें कभी कीड़े मिलते हैं तो कभी खराब सामग्री। विभाग की ओर से नियमित जांच न होने से यह समस्या बढ़ती जा रही है। अभिभावकों ने मांग की है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए स्वतंत्र जांच समिति गठित की जाए।


महिला मोर्चे की जिला कोषाध्यक्ष संगीता खत्री को घटना की जानकारी मिलते ही वे मौके पर पहुंचीं और खुद खाने की जांच की। जांच के दौरान दाल में इल्लियां पाई गईं, जिसके बाद उन्होंने तत्काल परियोजना अधिकारी से शिकायत की। संगीता खत्री ने बताया कि यह बच्चों की सेहत से जुड़ा गंभीर मामला है और विभाग की लापरवाही अस्वीकार्य है। उन्होंने मांग की कि मौलाना आजाद समूह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और सभी केंद्रों में भोजन की गुणवत्ता की जांच हो।

नोटिस जारी करेंगे
अन्य केंद्रों में भी भोजन बंटता है, वहाँ कोई कमी नहीं पाई गई। हमारे वहा पहुंचने से पूर्व खाना लोगों ने फेंक दिया था। फिर भी नोटिस जारी कर रहे हैं।
एस शेखरन, परियोजना अधिकारी, महिला बाल विकास, करैरा