अतुल जैन @ बामौरकलां। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के बामौरकला थाना सीमा में शनिवार रविवार की रात ज्वैलर्स के घर के ताले टूटने के बाद 8 लाख रूप की चोरी की घटना घटी है। बताया जा रहा है कि चोरों को इस घर की लोकेशन की जानकारी थी चोरों ने उसी कमरे को निशाना बनाया जिस में कमरे में गहने सहित नकद रुपए रखे थे। चोरी की सूचना रात में ही पुलिस को दे दी गई थी। खबर लिखे जाने पिछोर एसडीओपी मौके पर पहुंच चुके थे और पुलिस की जांच अभी जारी है।
बामौरकलां कस्बे के हॉस्पिटल रोड पर निवास करने वाले मुकेश कुमार सोनी की ज्वैलर्स की दुकान है। बीती रात लगभग 12 बजे के बाद मुकेश कुमार सोनी के दो मंजिला मकान में चोरो ने ऊपरी मंजिल पर प्रवेश किया और एक कमरे के ताले तोड़े उसमें रखी लोहे की अलमारी का लॉकर तोड़कर 2 तोले का सोने का हार,18 ग्राम का सोने का मंगलसूत्र,2 सोने की अंगूठियां,800 ग्राम चांदी के गहने सहित 1 लाख 55 हजार की नकद चुरा ले गए।
ज्वैलर्स मुकेश कुमार सोनी ने बताया कि उपरी मंजिल पर बने एक कमरे में मेरी माता जी और मेरा बेटा सो रहे थे,चोरो ने मकान के पीछे खेतों से आए है जिस कमरे में चोरी हुई थी वह सुना था उसमें ताला लगा था,चोरो ने ताला तोडा और उसमे रखी लोहे की अलमारी का लॉक तोड सोने के जेवरात सहित नकदी चुरा ली। मुकेश सोनी के अनुसार उनके यहां लगभग 8 लाख की चोरी हुई है।
मुकेश ने बताया कि पास मे ही मेरे भाई मुरारी सोनी का मकान है उसमें भी चोर दूसरी मंजिल पर ही घुसे थे चोरो ने कमरे का ताला तोडा तो वह उनके हाथ से गिर गया और आवाज आ गई जिससे मेरा भाई उठ गए। उसने रात मे ही मुझे फोन लगाया और घटना की जानकारी दी,लेकिन जैसे ही मै उपर गया तो मुझे कमरे का ताला टूटा देखा उसकी अलमारी टूटी हुई थी,चैक किया तो उसमें रखे गहने और नकदी रकम गायब थी।
इस घटना की सूचना रात 1 बजे पुलिस को दी गई,उसके बाद पुलिस आई और मौका मुआना रात में ही किया गया। मुकेश ने बताया कि कल शनिवार का दिन था शनिचरी अमावस्या थी,पूरा घर ताला लगाकर अमरौदा शनि मंदिर के दर्शन करने गया था,हो सकता है घर में ताले लगे देख चोरो ने रैकी कर इस चोरी की घटना को अंजाम दिया हैं।
बामौरकलां कस्बे के हॉस्पिटल रोड पर निवास करने वाले मुकेश कुमार सोनी की ज्वैलर्स की दुकान है। बीती रात लगभग 12 बजे के बाद मुकेश कुमार सोनी के दो मंजिला मकान में चोरो ने ऊपरी मंजिल पर प्रवेश किया और एक कमरे के ताले तोड़े उसमें रखी लोहे की अलमारी का लॉकर तोड़कर 2 तोले का सोने का हार,18 ग्राम का सोने का मंगलसूत्र,2 सोने की अंगूठियां,800 ग्राम चांदी के गहने सहित 1 लाख 55 हजार की नकद चुरा ले गए।
ज्वैलर्स मुकेश कुमार सोनी ने बताया कि उपरी मंजिल पर बने एक कमरे में मेरी माता जी और मेरा बेटा सो रहे थे,चोरो ने मकान के पीछे खेतों से आए है जिस कमरे में चोरी हुई थी वह सुना था उसमें ताला लगा था,चोरो ने ताला तोडा और उसमे रखी लोहे की अलमारी का लॉक तोड सोने के जेवरात सहित नकदी चुरा ली। मुकेश सोनी के अनुसार उनके यहां लगभग 8 लाख की चोरी हुई है।
मुकेश ने बताया कि पास मे ही मेरे भाई मुरारी सोनी का मकान है उसमें भी चोर दूसरी मंजिल पर ही घुसे थे चोरो ने कमरे का ताला तोडा तो वह उनके हाथ से गिर गया और आवाज आ गई जिससे मेरा भाई उठ गए। उसने रात मे ही मुझे फोन लगाया और घटना की जानकारी दी,लेकिन जैसे ही मै उपर गया तो मुझे कमरे का ताला टूटा देखा उसकी अलमारी टूटी हुई थी,चैक किया तो उसमें रखे गहने और नकदी रकम गायब थी।
इस घटना की सूचना रात 1 बजे पुलिस को दी गई,उसके बाद पुलिस आई और मौका मुआना रात में ही किया गया। मुकेश ने बताया कि कल शनिवार का दिन था शनिचरी अमावस्या थी,पूरा घर ताला लगाकर अमरौदा शनि मंदिर के दर्शन करने गया था,हो सकता है घर में ताले लगे देख चोरो ने रैकी कर इस चोरी की घटना को अंजाम दिया हैं।