अग्निवीर भर्ती,संभागायुक्त बोले संपूर्ण व्यवस्था चाक-चौबंद होनी चाहिए, पढ़िए खबर - Shivpuri News

Bhopal Samachar

शिवपुरी। आगामी अग्निवीर सेना भर्ती रैली के सफल एवं सुचारू संचालन के लिए जिला प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा हेतु शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष शिवपुरी में संभागायुक्त ग्वालियर मनोज खत्री की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में आर्मी ब्रिगेडियर संजय शर्मा, ग्वालियर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अरविंद सक्सेना, कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, सेना भर्ती निदेशक कर्नल पंकज कुमार, अपर कलेक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला, एसडीएम अनुपम शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

संभागायुक्त मनोज खत्री ने कहा कि उक्त भर्ती प्रक्रिया का समय-समय पर भ्रमण किया जाएगा। अधिकारी दिए गए सभी निर्देशों का पालन करें। भर्ती के लिए शिवपुरी आने वाले अभ्यर्थी को परेशानी न हो, यह जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है। भर्ती रैली के लिए शिवपुरी आने वाले अभ्यर्थियों को ठहरने, नाश्ते एवं भोजन की उचित और पारदर्शी व्यवस्था मिले, इसके लिए बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन पर हेल्प काउंटर तथा सूचनात्मक फ्लेक्स लगाए जाएं, जिनमें नि:शुल्क व सशुल्क व्यवस्थाओं की स्पष्ट जानकारी हो।

उन्होंने बताया कि 15 अगस्त तक चलने वाली इस प्रक्रिया में लगभग 40 प्रतिशत अभ्यर्थी प्रतिदिन चयन प्रक्रिया से बाहर होंगे, उनके गंतव्य तक पहुंचने की व्यवस्था भी की जाए। उन्होंने कहा कि शिवपुरी में यह एक अच्‍छा कार्य होने जा रह है, यह अच्छी तरह से संपन्न होना चाहिए। समस्त प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाए एवं किसी भी असुविधा की स्थिति में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि यदि भारी वर्षा के कारण भर्ती कार्यक्रम में परिवर्तन हो, तो इसकी जानकारी सभी अभ्यर्थियों को समय रहते SMS अथवा अन्य माध्यमों से दी जाए।

आईजी अरविंद सक्सेना ने कहा कि भर्ती से बाहर होने वाले अभ्यर्थियों से पुलिस संवेदनशीलता से व्यवहार करे और उन्हें यह समझाएं कि यह अंतिम अवसर नहीं है।  कोई भी अप्रिय घटना की स्थिति निर्मित होने पर सख्ती से कार्यवाही करें। पुलिस बल की शिफ्टवार ड्यूटी सुनिश्चित हो तथा बाहरी बल की आवास, भोजन, पेयजल, स्नान एवं बरसाती आदि की सम्पूर्ण व्यवस्था की जाए।नास्‍ता, खाना समय पर दिया जाए और गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। सुरक्षा के दृष्टिकोण से समस्त संभावित स्थलों पर पुलिस बल तैनात किया जाए। उन्होंने वनरेवल पोइंट पर फायर बिग्रेड रखने एवं संपूर्ण व्‍यवस्‍था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्‍होंने मेडिकल सुविधा एवं फायर बिग्रेड की भी जानकारी ली।

आर्मी ब्रिगेडियर संजय शर्मा ने भर्ती स्थल पर जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना की और कहा कि पारदर्शिता पूर्ण प्रक्रिया से ही यह अभियान सफल होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि चयनित अभ्यर्थियों को शीघ्र उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाए और असफल अभ्यर्थियों से सहृदय व्यवहार हो। संपूर्ण प्रक्रिया समय पर पूर्ण की जाए। भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता का पूरा ध्यान रखा जाए।

कलेक्‍टर रवीन्‍द्र कुमार चौधरी ने बताया कि संपूर्ण भर्ती प्रक्रिया में 10114 अभ्‍यर्थी भाग लेंगे। भर्ती स्‍थल पर सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं कर ली गई है। भर्ती स्‍थल पर की जाने वाली आवश्‍यक व्‍यवस्‍था जिसमें बेरिकेटिंग, टेंट, लाईट, शौचालय, पेयजल, फायर बिग्रेड, सीसीटीव्‍ही, फर्नीचर, कम्‍प्‍यूटर आदि शामिल है।

अभ्‍यर्थी को बस स्‍टेण्‍ड एवं रेल्‍वे स्‍टेशन तक पहुंचाने के लिए बसों की भी व्‍यवस्‍था की जा चुकी है। उन्‍होंने कहा कि शिवपुरी में बस स्‍टेण्‍ड एवं रेल्‍वे स्‍टेशन पर पहुंचने वाले अभ्‍यर्थियों को आवश्‍यक जानकारी के लिए बस स्‍टेण्‍ड एवं रेल्‍वे स्‍टेशन पर काउन्‍टर भी लगाए जाएगें। जिससे अभ्‍यर्थियों को आवश्‍यक जानकारी प्राप्‍त हो सके। इसके साथ ही शहर के विभिन्‍न स्‍थानों पर अभ्‍यर्थियों के नि:शुल्‍क ठहरने की भी व्‍यवस्‍था की गई है।

पुलिस अधीक्षक श्री राठौड़ ने तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि भर्ती स्थल पर दो एंट्री गेट रहेगें जिसमें एक गेट अधिकारियों की आवाजाही के लिए होगा एवं दूसरा गेट से अभ्‍यर्थियों की एंट्री होगी। जबकि निकासी के लिए एक अलग गेट रहेगा, जिससे सभी अभ्यर्थियों की निकासी की जाएगी। भर्ती स्थल के अंदर 58 पुलिसकर्मी रहेंगे। पुलिस की तीन मोबाइल पेट्रोलिंग यूनिट्स रहेंगी। अतिरिक्त पुलिस बल भिण्ड व मुरैना से बुलाया गया है। सभी पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाकर दायित्‍व सौंप दिए गए है।
 
कर्नल पंकज कुमार ने बताया कि भर्ती रैली में अभ्‍यर्थियों की आने की प्रक्रिया 3 अगस्त की रात्रि से प्रारंभ होगी और संपूर्ण भर्ती 15 अगस्त में प्रात:काल में पूर्ण होगी। उन्होंने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से संपूर्ण प्रक्रिया की रूपरेखा प्रस्तुत की।