शिवपुरी। शिवपुरी शहर की कलार बाग कॉलोनी में निवास करने वाली 21 साल की अंकिता शिवहरे सुसाइड काण्ड में एक नया मोड़ आया है। शिवम शिवहरे के परिजनों आज इस मामले में शिवपुरी पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को एक आवेदन दिया है। शिवम के पिता का कहना है कि अंकिता शिवम से शादी करना चाहती थी,लेकिन अंकिता के माता पिता तैयार नहीं थे। अंकिता के पिता ने जो आरोप शिवम पर लगाए थे वह झूठे है। शिवम के परिजनों ने पुलिस को अंकिता और शिवम के आडियो ओर विडियो साक्ष्य भी सौंपे है।
अंकिता की मौत से 3 दिन पहले अंकिता और शिवम की फोन पर बातचीत की एक रिकॉर्डिंग भी सामने आई हैं जिसमें अंकिता शिवम से कह रही हैं कि मेरे घरवाले शादी के लिए तैयार नहीं हैं मैं तुमसे कोर्ट मैरिज करना चाहती हूं, तो शिवम ने बोला कि तुम्हारी खुशी में मेरी खुशी है तु जैसा चाहोगे मैं उसमें तैयार हूं। जिसके तीन दिन बाद शिवम के बाद अंकिता की सुसाइड की खबर सामने आती हैं।
जैसा कि विदित है कि कलार बाग में रहने वाली अंकिता शिवहरे ने बीते रोज घर में फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी। अंकिता के पिता देवेंद्र शिवहरे ने दर्पण कॉलोनी में निवास करने वाले शिवम शिवहरे पर अंकिता को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे। देवेंद्र शिवहरे का कहना था कि अंकिता को शिवम कॉलेज और कोचिंग जाते समय परेशान करता था और उस पर शादी के लिए दबाव भी बना रहा था।
आज इन आरोपों के बीच शिवम शिवहरे के परिजनो ने भी शिवपुरी पुलिस को एक आवेदन दिया है जिसमें कहा गया है कि शिवम और अंकिता एक दूसरे को प्यार करते थे और शादी करने वाले थे। शिवम के परिजन इस शादी के राजी थे लेकिन अंकिता के परिजन राजी नहीं थे। इसी कारण उसने यह प्राण घातक कदम उठाया है।
शिवम शिवहर के पिता नरेन्द्र शिवहरे पुत्र राधे लाल शिवहरे निवासी न्यू दर्पण कॉलोनी शिवपुरी ने बताया कि अंकिता शिवहरे मेरी बेटी के ही समान थी, और उसके जाने का दुख मुझे व मेरे पूरे परिवार को हैं। मेरे बेटे शिवम की भी हालत ठीक नहीं हैं जब से उसने यह दुखद खबर सुनी हैं तब से वह रोये जा रहा हैं।
2022 में अंकिता और उसका पिता देवेन्द्र आया था मेरे घर
शिवम शिवहरे के पिता नरेन्द्र शिवहरे ने बताया कि मेरे बेटे शिवम और अंकिता का अफेयर 3 से 4 सालों से चल रहा हैं और इसकी जानकारी मुझे तब लगी जब अंकिता शिवहरे का पिता देवेंद्र शिवहरे निवासी कलार बाग पुराना चुंगी नाका, लगभग 2022 में अंकिता को लेकर मेरे घर आता हैं,और कहता हैं कि इस अंकिता को अपने पास रखों में इसको नहीं रख सकता,तो हमने उससे पूछा की क्या हुआ,तुमने अंकिता के साथ मारपीट क्योंकि हैं तो अंकिता का पिता बोला कि इसका तुम्हारे बेटे शिवम के साथ अफेयर चल रहा हैं और अब मैं इसको नहीं रख सकता।
मौत से 3 दिन पहले शिवम की हुई थी अंकिता से बात-रिकोर्डिंग हैं मौजूद
वहीं मेरे बेटे शिवम की अंकिता से तीन दिन पहले यानी की 29 जुलाई 2025 को अंकिता के पिता के फोन से ही बातचीत हुई थी उस बातचीत में अंकिता यह बोल रही थी कि मेरे माता-पिता तो शादी के लिए नहीं मान रहे,तो अपन कोर्ट मैरिज कर लेते हैं। जिसके बाद बेटे शिवम ने अंकिता से बोला कि तुम जैसा चाहो मैं वैसा करने को तैयार हूं,तुम्हारी खुशी में ही मेरी खुशी हैं तो अंकिता बोली कि मुझे तो तुमसे कोर्ट मैरिज करनी हैं मैंने कहा ठीक हैं, जिसके बाद अंकिता बोली की मेरे पापा और बाकी के फैमिली वाले तो मुझसे यह बोल रहे हैं कि अगर तुमने कोर्ट मैरिज की तो हम तुम दोनों को खुशी नहीं रहने देंगे। बस इतनी ही 2 मिनट की बात हुई थी उस दिन उसके बाद अंकिता की शिवम से फोन के जरिए बातचीत बंद हो गई थी।
वहीं 1 अगस्त 2025 की सुबह हमने मोबाइल द्वारा खबरों में देखा की अंकिता शिवहरे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। और न्यूज़ में अंकिता का पिता देवेंद्र शिवहरे यह बोलता नजर आ रहा था कि मेरी बेटी अंकिता की मौत का जिम्मेदार शिवम शिवहरे हैं,और वह मेरी बेटी को प्रताड़ित करता था।
मेरी पूरी फैमिली अंकिता और शिवम की शादी के लिए थी राजी
जबकि ऐसा कुछ था ही नहीं मैं व मेरी पूरी फैमिली अंकिता और शिवम की शादी के लिए तैयार थे, बस अंकिता का पिता देवेन्द्र और उसकी सौतेली मां ही इन दोनों की शादी के लिए राजी नहीं हो रही थी। यह समझ नहीं आ रहा,अंकिता आत्महत्या कर ही नहीं सकती थी,वह इतनी अच्छी लड़की थी। पता नहीं अंकिता के साथ क्या हुआ क्या नहीं बो ईश्वर ही जाने,हमारी पूरी फैमिली से अंकिता की बातचीत होती थी। और हमें इन दोनों की शादी से कोई एतराज नहीं था। यहां तक की अंकिता की पहली मां उसकी और शिवम की शादी के लिए तैयार थी। बस उसका पिता देवेन्द्र और उसकी सौतेली मां राजी नहीं थी।
वहीं शिवम के पिता ने बताया कि अंकिता का पिता व उसकी सौतेली मां दीपा शिवहरे द्वारा लडकी पर शादी न करने हेतु अनुचित दबाव बनाया जा रहा था जिससे लड़की के माता-पिता द्वारा लड़की को आये दिन मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान प्रताड़ित किया जा रहा था और लड़की द्वारा बताया गया कि मुझे अगर मैंने शिवम शिवहरे से अपने माता-पिता की बिना सहमति के शादी की या कोर्ट मैरिज की तो हमें दुखी नहीं देंगे या हमें जान से मार देगें।
सौतेली मां द्वारा मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है
वहीं मृतक अंकिता की मौत का आरोप उसका पिता देवेन्द्र शिवहरे व उसकी सौतेली मां दीपा द्वारा मेरे बेटे शिवम शिवहरे के नाम से झूठी शिकायत कर दी गई है जबकि मेरा लड़का व उक्त लड़की अपनी राजी खुशी से शादी करना चाहते थे जिसमें मुझ प्रार्थी व मेरे परिवार के सदस्यों को किसी प्रकार की कोई आपत्ति नही थी। उक्त लडकी के माता-पिता द्वारा मेरे लड़के को झूठा फंसाया जा रहा है।
अंकिता की मौत से 3 दिन पहले अंकिता और शिवम की फोन पर बातचीत की एक रिकॉर्डिंग भी सामने आई हैं जिसमें अंकिता शिवम से कह रही हैं कि मेरे घरवाले शादी के लिए तैयार नहीं हैं मैं तुमसे कोर्ट मैरिज करना चाहती हूं, तो शिवम ने बोला कि तुम्हारी खुशी में मेरी खुशी है तु जैसा चाहोगे मैं उसमें तैयार हूं। जिसके तीन दिन बाद शिवम के बाद अंकिता की सुसाइड की खबर सामने आती हैं।
जैसा कि विदित है कि कलार बाग में रहने वाली अंकिता शिवहरे ने बीते रोज घर में फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी। अंकिता के पिता देवेंद्र शिवहरे ने दर्पण कॉलोनी में निवास करने वाले शिवम शिवहरे पर अंकिता को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे। देवेंद्र शिवहरे का कहना था कि अंकिता को शिवम कॉलेज और कोचिंग जाते समय परेशान करता था और उस पर शादी के लिए दबाव भी बना रहा था।
आज इन आरोपों के बीच शिवम शिवहरे के परिजनो ने भी शिवपुरी पुलिस को एक आवेदन दिया है जिसमें कहा गया है कि शिवम और अंकिता एक दूसरे को प्यार करते थे और शादी करने वाले थे। शिवम के परिजन इस शादी के राजी थे लेकिन अंकिता के परिजन राजी नहीं थे। इसी कारण उसने यह प्राण घातक कदम उठाया है।
शिवम शिवहर के पिता नरेन्द्र शिवहरे पुत्र राधे लाल शिवहरे निवासी न्यू दर्पण कॉलोनी शिवपुरी ने बताया कि अंकिता शिवहरे मेरी बेटी के ही समान थी, और उसके जाने का दुख मुझे व मेरे पूरे परिवार को हैं। मेरे बेटे शिवम की भी हालत ठीक नहीं हैं जब से उसने यह दुखद खबर सुनी हैं तब से वह रोये जा रहा हैं।
2022 में अंकिता और उसका पिता देवेन्द्र आया था मेरे घर
शिवम शिवहरे के पिता नरेन्द्र शिवहरे ने बताया कि मेरे बेटे शिवम और अंकिता का अफेयर 3 से 4 सालों से चल रहा हैं और इसकी जानकारी मुझे तब लगी जब अंकिता शिवहरे का पिता देवेंद्र शिवहरे निवासी कलार बाग पुराना चुंगी नाका, लगभग 2022 में अंकिता को लेकर मेरे घर आता हैं,और कहता हैं कि इस अंकिता को अपने पास रखों में इसको नहीं रख सकता,तो हमने उससे पूछा की क्या हुआ,तुमने अंकिता के साथ मारपीट क्योंकि हैं तो अंकिता का पिता बोला कि इसका तुम्हारे बेटे शिवम के साथ अफेयर चल रहा हैं और अब मैं इसको नहीं रख सकता।
मौत से 3 दिन पहले शिवम की हुई थी अंकिता से बात-रिकोर्डिंग हैं मौजूद
वहीं मेरे बेटे शिवम की अंकिता से तीन दिन पहले यानी की 29 जुलाई 2025 को अंकिता के पिता के फोन से ही बातचीत हुई थी उस बातचीत में अंकिता यह बोल रही थी कि मेरे माता-पिता तो शादी के लिए नहीं मान रहे,तो अपन कोर्ट मैरिज कर लेते हैं। जिसके बाद बेटे शिवम ने अंकिता से बोला कि तुम जैसा चाहो मैं वैसा करने को तैयार हूं,तुम्हारी खुशी में ही मेरी खुशी हैं तो अंकिता बोली कि मुझे तो तुमसे कोर्ट मैरिज करनी हैं मैंने कहा ठीक हैं, जिसके बाद अंकिता बोली की मेरे पापा और बाकी के फैमिली वाले तो मुझसे यह बोल रहे हैं कि अगर तुमने कोर्ट मैरिज की तो हम तुम दोनों को खुशी नहीं रहने देंगे। बस इतनी ही 2 मिनट की बात हुई थी उस दिन उसके बाद अंकिता की शिवम से फोन के जरिए बातचीत बंद हो गई थी।
वहीं 1 अगस्त 2025 की सुबह हमने मोबाइल द्वारा खबरों में देखा की अंकिता शिवहरे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। और न्यूज़ में अंकिता का पिता देवेंद्र शिवहरे यह बोलता नजर आ रहा था कि मेरी बेटी अंकिता की मौत का जिम्मेदार शिवम शिवहरे हैं,और वह मेरी बेटी को प्रताड़ित करता था।
मेरी पूरी फैमिली अंकिता और शिवम की शादी के लिए थी राजी
जबकि ऐसा कुछ था ही नहीं मैं व मेरी पूरी फैमिली अंकिता और शिवम की शादी के लिए तैयार थे, बस अंकिता का पिता देवेन्द्र और उसकी सौतेली मां ही इन दोनों की शादी के लिए राजी नहीं हो रही थी। यह समझ नहीं आ रहा,अंकिता आत्महत्या कर ही नहीं सकती थी,वह इतनी अच्छी लड़की थी। पता नहीं अंकिता के साथ क्या हुआ क्या नहीं बो ईश्वर ही जाने,हमारी पूरी फैमिली से अंकिता की बातचीत होती थी। और हमें इन दोनों की शादी से कोई एतराज नहीं था। यहां तक की अंकिता की पहली मां उसकी और शिवम की शादी के लिए तैयार थी। बस उसका पिता देवेन्द्र और उसकी सौतेली मां राजी नहीं थी।
वहीं शिवम के पिता ने बताया कि अंकिता का पिता व उसकी सौतेली मां दीपा शिवहरे द्वारा लडकी पर शादी न करने हेतु अनुचित दबाव बनाया जा रहा था जिससे लड़की के माता-पिता द्वारा लड़की को आये दिन मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान प्रताड़ित किया जा रहा था और लड़की द्वारा बताया गया कि मुझे अगर मैंने शिवम शिवहरे से अपने माता-पिता की बिना सहमति के शादी की या कोर्ट मैरिज की तो हमें दुखी नहीं देंगे या हमें जान से मार देगें।
सौतेली मां द्वारा मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है
वहीं मृतक अंकिता की मौत का आरोप उसका पिता देवेन्द्र शिवहरे व उसकी सौतेली मां दीपा द्वारा मेरे बेटे शिवम शिवहरे के नाम से झूठी शिकायत कर दी गई है जबकि मेरा लड़का व उक्त लड़की अपनी राजी खुशी से शादी करना चाहते थे जिसमें मुझ प्रार्थी व मेरे परिवार के सदस्यों को किसी प्रकार की कोई आपत्ति नही थी। उक्त लडकी के माता-पिता द्वारा मेरे लड़के को झूठा फंसाया जा रहा है।