अजमेर शरीफ गया था समीर, इधर घर में चोरी,लाखो का माल गायब - Shivpuri News

Bhopal Samachar

करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पशु अस्पताल के पीछे एक सूने मकान में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है, चोरों ने लाखों रुपये के सोने चांदी के गहने सहित 3 लाख 20 रुपये नगदी रकम लेकर फरार हो गये। 

जिस समय यह चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया,उस समय पूरा परिवार अजमेर शरीफ राजस्थान दर्शन करने के लिए गया हुआ था। जब वह घर लौटे तो उन्हें यह सब देखने को मिला।

जानकारी के अनुसार करैरा थाना क्षेत्र के पशु अस्पताल के पीछे रहने वाले समीर पुत्र अजीज खान ने बताया कि मैं अपने पूरे परिवार के साथ में अजमेर शरीफ राजस्थान दर्शन करने के लिए गया हुआ था घर पर ताला लगा हुआ था, तभी उसी बीच चोर रात्रि के समय घर में घुस आये और पूरा सामान बिखरा हुआ मिला और घर से लाखों रूपये के सोने चांदी के आभूषण गायब मिले। वहीं 3 लाख 20 हजार नगदी रकम ले जाने में कामयाब हुए हैं। पीड़ित परिवार ने थाना करैरा में मामला दर्ज करवा दिया हैं,वहीं पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं।