बिजली कटौती समाचार: रविवार को आधे शहर में लाइट कटौती,पढिए - Shivpuri News

Bhopal Samachar

शिवपुरी। मैन्टीनेन्स का कार्य किये जाने के कारण बाणगंगा उपकेन्द्र अंतर्गत 11 के.व्ही. सोन चिरैया फीडर, बीलौद फीडर, शिवपुरी सिटी फीडर, टी.व्ही. टावर फीडर, आर. के. पुरम फीडर, विष्णु मंदिर फीडर एवं सेलिंग क्लब फीडर से संबंधित क्षेत्रों में 31 अगस्त को विद्युत प्रभाव बंद रहेगा।

उक्त 11 के.व्ही.फीडरों के बंद रहने से सुबह 10 से दोपहर 01 बजे तक द्वारकापुरी, नमो नगर, ग्वालियर बायपास, संजय कॉलोनी, इंदि‍रा कॉलोनी, फिजिकल, चीलौद, शंकर कॉलोनी, कोर्ट रोड, सदर बाजार, पटेल नगर, अशोक विहार, शिव शक्ति नगर, विवेकानंदपुरम, शांति नगर, मोहनी सागर, प्रियदर्शनी नगर, वन विहार, करौदी सम्पमैल, फक्कड़ कॉलोनी, विष्णु मंदिर के पीछे, गुलाब साहब की दरगाह, श्यामलाल का बगीचा, सिद्धेश्वर, सेलिंग क्लब, वन विद्यालय इत्यादि आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।