पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग क्षेत्र अंतर्गत आने वाले छर्च थाना के मेहदेवा गांव में आज शनिवार की सुबह दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर लाठी-डंडे चल गये। वही इस विवाद में एक पक्ष के दो लोगों घायल हो गये हैं और उन्हें शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं, जहां उनका उपचार जारी है। वहीं इस विवाद को लेकर घायल पक्ष के लोग पोहरी एसडीओपी के पास जाकर कार्यवाही के लिए अडे रहे। वहीं परिजनों का यह आरोप भी हैं कि अगर छर्च थाने पर हमारी पहले ही सुनवाई हो जाती तो आज यह नौबत नहीं आती।
जानकारी के अनुसार निवासी ग्राम मेहदेवा थाना छर्च का रहने वाला पूरन राठौर के परिजनों ने बताया कि हम अपने खेत पर आज सुबह अपनी जमीन जोतने के लिए जा रहे थे तभी अचानक देव सिंह यादव और हेमंत यादव लाठी-डंडे लेकर आ गये और पूरन राठौर सहित भतीजे दीपक राठौर के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया हैं। वहीं बताया जा रहा हैं कि पूरन राठौर को काफी गंभीर चोटें आई हैं और डॉक्टर ने उसे पोहरी सामुदायिक केंद्र से जिला अस्पताल में रेफर कर दिया हैं।
विधायक कैलाश कुशवाह का खास हैं हेमंत,आरोप
बताया जा रहा हैं कि पूरन राठौर और दूसरे पक्ष में जमीन को लेकर कोई पुराना विवाद चल रहा है और उसी जमीनी विवाद को लेकर यह घटना हुई हैं। इसके साथ ही पूरन के परिजनों ने बताया कि पर्वत कुशवाह (रोजगार सहायक), जो कि विधायक कैलाश कुशवाह का खास है, और उन्ही की दम पर देव सिंह यादव और हेमन्त यादव ने मिलकर लाठी-डंडों से पूरन राठौर की बेरहमी से मारपीट कर दी।
पुलिस के कार्यवाही ना करने पर आरोपियों के हौसले हो गये हैं बुलंद
वहीं पूरन के परिजनों का कहना हैं कि आरोपियों में से एक आरोपी शासकीय कर्मचारी भी हैं, तथा पुलिस पहले हमारी शिकायत पर कार्यवाही कर देती तो आज यह नौबत नहीं आती। भतीजे ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ हमने पहले भी शिकायत दर्ज करवाई भी लेकिन कार्यवाही ना होने पर आरोपियों के हौसले और भी बुलंद हो गये हैं।
जानकारी के अनुसार निवासी ग्राम मेहदेवा थाना छर्च का रहने वाला पूरन राठौर के परिजनों ने बताया कि हम अपने खेत पर आज सुबह अपनी जमीन जोतने के लिए जा रहे थे तभी अचानक देव सिंह यादव और हेमंत यादव लाठी-डंडे लेकर आ गये और पूरन राठौर सहित भतीजे दीपक राठौर के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया हैं। वहीं बताया जा रहा हैं कि पूरन राठौर को काफी गंभीर चोटें आई हैं और डॉक्टर ने उसे पोहरी सामुदायिक केंद्र से जिला अस्पताल में रेफर कर दिया हैं।
विधायक कैलाश कुशवाह का खास हैं हेमंत,आरोप
बताया जा रहा हैं कि पूरन राठौर और दूसरे पक्ष में जमीन को लेकर कोई पुराना विवाद चल रहा है और उसी जमीनी विवाद को लेकर यह घटना हुई हैं। इसके साथ ही पूरन के परिजनों ने बताया कि पर्वत कुशवाह (रोजगार सहायक), जो कि विधायक कैलाश कुशवाह का खास है, और उन्ही की दम पर देव सिंह यादव और हेमन्त यादव ने मिलकर लाठी-डंडों से पूरन राठौर की बेरहमी से मारपीट कर दी।
पुलिस के कार्यवाही ना करने पर आरोपियों के हौसले हो गये हैं बुलंद
वहीं पूरन के परिजनों का कहना हैं कि आरोपियों में से एक आरोपी शासकीय कर्मचारी भी हैं, तथा पुलिस पहले हमारी शिकायत पर कार्यवाही कर देती तो आज यह नौबत नहीं आती। भतीजे ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ हमने पहले भी शिकायत दर्ज करवाई भी लेकिन कार्यवाही ना होने पर आरोपियों के हौसले और भी बुलंद हो गये हैं।