शिवपुरी। शिवपुरी जिले में बीते दिनो शिवपुरी के भरे बाजार टेकरी पर एक महिला की चेन स्नैचिंग का मामला सामने आया था। महिला अपने मंगलसूत्र को सही कराने के लिए बाजार आई थी। वह ज्वैलर्स की दुकान पर पहुंच पाती उससे पहले टेकरी पर भीड में एक युवक पैदल आया और उसका मंगलसूत्र गले से खीच ले गया। पुलिस ने महिला की फरियाद पर अज्ञात युवक मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। सिटी कोतवाली पुलिस ने आज इस युवक को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल कर ली वही लूट का समान भी बरामद कर लिया है।
शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना सीमा स्थित वन बिहार कॉलोनी में निवास करने वाली पुष्पा त्यागी पत्नी जगदीश त्यागी उम्र 36 साल ने सिटी कोतवाली आकर रिपोर्ट किया कि वह टेकरी सुनार गली पर खरीददारी करने गई थी तभी एक अज्ञात व्यक्ति आया और बलपूर्वक उसका सोने का मंगलसूत्र व 27 सोने के मोती लूट कर भाग गया की रिपोर्ट पर से अप.क्र. 508/25 धारा 309 (4) बीएनएस 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का कायम किया गया।
सिटी कोतवाली पुलिस ने टेकरी क्षेत्र में लगे दुकानदारों के कैमरे को खंगालना शुरू किया और संदिग्ध की शिनाख्त कर ली थी। बताया जा रहा है कि पुलिस को इस युवक की सूचना कस्टम गेट पर खडे होने की मिली थी। पुलिस ने युवक को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी की पहचान बंटी रावत पुत्र रामस्वरूप रावत उम्र 28 साल निवासी ग्राम मानपुर थाना सिरसौद शिवपुरी के रूप मे की हुई। आरोपी युवक से पूछताछ की तो लूटा गया
सोने का मंगलसूत्र व 27 सोने के गुरिया कीमती 70000रु. का बरामद किया गया।
सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड़,SI सुमित शर्मा, SI मुरारी यादव, प्र.आर. संतोष वैश्य, प्र०आर० 890 अवतार सिंह, प्र.आर. 335 महेश भास्कर, प्र.आर. 54 योगेश राठौड, आर0 285 राहुल कुमार, आर0 508 महेन्द्र तोमर, आर0 1031 अजय यादव, आर० बृजेश जादौन, आर० अनित बुनकर, आर0 681 जितेन्द्र रावत, आर० सुनील जाट, आर० उपेन्द्र रावत की विशेष भूमिका रही।
शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना सीमा स्थित वन बिहार कॉलोनी में निवास करने वाली पुष्पा त्यागी पत्नी जगदीश त्यागी उम्र 36 साल ने सिटी कोतवाली आकर रिपोर्ट किया कि वह टेकरी सुनार गली पर खरीददारी करने गई थी तभी एक अज्ञात व्यक्ति आया और बलपूर्वक उसका सोने का मंगलसूत्र व 27 सोने के मोती लूट कर भाग गया की रिपोर्ट पर से अप.क्र. 508/25 धारा 309 (4) बीएनएस 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का कायम किया गया।
सिटी कोतवाली पुलिस ने टेकरी क्षेत्र में लगे दुकानदारों के कैमरे को खंगालना शुरू किया और संदिग्ध की शिनाख्त कर ली थी। बताया जा रहा है कि पुलिस को इस युवक की सूचना कस्टम गेट पर खडे होने की मिली थी। पुलिस ने युवक को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी की पहचान बंटी रावत पुत्र रामस्वरूप रावत उम्र 28 साल निवासी ग्राम मानपुर थाना सिरसौद शिवपुरी के रूप मे की हुई। आरोपी युवक से पूछताछ की तो लूटा गया
सोने का मंगलसूत्र व 27 सोने के गुरिया कीमती 70000रु. का बरामद किया गया।
सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड़,SI सुमित शर्मा, SI मुरारी यादव, प्र.आर. संतोष वैश्य, प्र०आर० 890 अवतार सिंह, प्र.आर. 335 महेश भास्कर, प्र.आर. 54 योगेश राठौड, आर0 285 राहुल कुमार, आर0 508 महेन्द्र तोमर, आर0 1031 अजय यादव, आर० बृजेश जादौन, आर० अनित बुनकर, आर0 681 जितेन्द्र रावत, आर० सुनील जाट, आर० उपेन्द्र रावत की विशेष भूमिका रही।