काजल सिकरवार @ शिवपरी। शिवपुरी सिटी कोतवाली सीमा में आने वाले कलारबाग कॉलोनी में निवास करने वाली एक 21 साल की युवती ने अपने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। पिता ने बताया कि एक युवक उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा था,2 साल पूर्व उसकी पुलिस में शिकायत भी की थी। वह उसे पुन:परेशान करने लगा। गुरुवार की शाम उसने परिजनों को इस विषय में बताया था। बताया जा रहा है कि दर्पण कॉलोनी मे निवास करने वाला एक युवक उसे परेशान कर रहा था।
पिता का कहना हैं कि कल रात्रि मेरी बेटी ने मुझे बताया था कि पापा वह मुझे फिर से परेशान कर रहा हैं तो मैंने उससे बोला था कि बेटे अपन कल सुबह उससे और उसके पिता के बात करते हैं,लेकिन आज सुबह मेरी बेटी फांसी लगा लेगी। यह मैंने सोचा नहीं था।
जानकारी के अनुसार कलार बाग पर रहने वाली अंकिता उर्फ जौली शिवहरे उम्र 21 साल एमए की स्टूडेंट थी। अंकिता ने आज सुबह अपने घर पर साड़ी के फंदा लगाकर झूल गई। अंकिता के पिता ने बताया कि घटना के समय पर अपनी दुकान पर था घर से इस घटना के विषय में फोन आया में भागा भागा घर पहुंचा तो अंकिता की सांसे चल रही थी उसे अस्पताल लेकर पहुंचते उससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।
बेटी का 4 सालों से शिवम कर रहा था प्रताड़ित
अंकिता के पिता देवेंद्र शिवहरे ने बताया कि पिछले 3-4 सालों से शिवम शिवहरे पुत्र नरेन्द्र शिवहरे निवासी दर्पण कॉलोनी शिवपुरी मेरी बेटी को परेशान कर रहा था, शिवम मेरी बेटी का कॉलेज, मार्केट जाते समय पीछा करता था और उससे कहता था कि तू मेरे साथ चल,मेरी बेटी उससे मना करती कि मुझे तेरे साथ कहीं नहीं जाना तो वह उसका पीछा करता और उसे परेशान करता था। वहीं शिवम शिवहरे सटोरिया था और नशे-पत्ते का आदि था,और मेरी बेटी को ब्लैकमेल करते हुए उसको धमकियां देता था कि तू मेरे साथ नहीं चली तो मैं कुछ गलत कर दूंगा तेरे साथ।
शादी के लिए कर रहा था प्रताड़ित
बता दें कि इससे पहले 11 अप्रैल 2023 मेरी बेटी ने मुझे शिवम के बारे में बताया कि यह मुझे शादी के लिए प्रताड़ित कर रहा है और मैं जहां भी जाती हूं वह मेरा पीछा करता हैं। जिसके बाद मैं थाने पर गया और शिवम शिवहरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई,लेकिन शिवम थाने पर आया और मुझसे व मेरी बेटी से माफी मांगी कि मैं आज के बाद आपकी बेटी का पीछा नहीं करूंगा। जिसके बाद शिवम शिवहरे ने मेरे और मेरी बेटी के पैर छूते हुए जिसके बाद मैंने उसे माफ कर दिया और उसे समझाया कि अब बेटी को परेशान किया तो मैं एफआईआर करवा दूंगा।
कल रात अंकिता ने शिवम को लेकर की थी पिता से बात
जिसके बाद उसके कुछ दिनों तक उसने बेटी को परेशान नहीं किया,लेकिन कुछ दिनों पर उसने मेरी बेटी को फिर से परेशान करना शुरू कर दिया और शराब पीकर मेरी बेटी का पीछा करता और उससे शादी करने के लिए बोलता,मेरी बेटी अकसर उससे मना करती रही,जिसके बाद मेरी बेटी ने कल रात 31 जुलाई 2025 को मुझे फिर बताया कि पापा शिवम मुझे फिर से परेशान कर रहा हैं तो मैंने उससे कहा कि अपन कल सुबह उसके पिता के पास चलते हैं और उसको समझाते हैं।