पोहरी परियोजना अधिकारी पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भर्ती को लेकर फर्जी अंकसूची लगाने का आरोप - Pohri News

Bhopal Samachar

पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी छर्च के क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मिनी आंगनवाड़ी केंद्र टपरा खरवाया पर हो रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भर्ती को लेकर महिला ने परियोजना अधिकारी पोहरी अमित यादव पर गंभीर आरोप लगाए है, जिसकी शिकायत महिला ने कलेक्टर शिवपुरी से जनसुनवाई में की है।

जानकारी के अनुसार वर्षा जाटव पत्नी रामकिशन बरोलिया निवासी ग्राम खरवाया तहसील पोहरी ने बताया की मिनी आंगनवाड़ी केंद्र टपरा खरवाया में कार्यकर्ता के पद के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था लेकिन परियोजना अधिकारी पोहरी अमित यादव ने सांठगांठ कर सूची जारी की, जिसमें पहले स्थान पर शीला आदिवासी का नाम अंकित किया एवं दूसरे स्थान पर वर्षा जाटव अंकित था परियोजना अधिकारी ने अंतिम सूची जारी करते समय रोशनी वर्मा जिसका नाम बरीयता सूची में बहुत नीचे था।

उसे प्रथम स्थान पर कर दिया शीला आदिवासी और रोशनी वर्मा ने मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद भोपाल की फर्जी अंकसूची बनाकर प्रस्तुत की है, कलेक्टर से महिला ने मिनी आंगनवाड़ी केंद्र टपरा खरवाया पर भर्ती की जांच कराई जाने की मांग की है, वही कलेक्टर महोदय द्वारा जिला पंचायत सीईओ को जांच करने तो निर्देश दिए हैं।