शिवपुरी। लीगल एड डिफेंस काउंसिल स्कीम (एलडीएमएस) के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधीन मुख्यालय स्तर पर शिवपुरी में चीफ, डिप्टी एवं असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउन्सिल के पदों पर पूर्णतः संविदा आधार पर नियुक्ति करने के लिये अर्हता प्राप्त अधिवक्ताओं से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र 18 सितंबर शाम 5 बजे तक आमंत्रित किये जाते हैं।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि विस्तृत विज्ञापन एवं आवेदन पत्र का प्रारूप जिला न्यायालय, शिवपुरी की बेवसाईट https://shivpuri.dcourts.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। वेबसाइट पर उपलब्ध विस्तृत विज्ञापन में उल्लेखित समस्त शर्तों के अधीन स्पीड पोस्ट अथवा व्यक्तिगत रूप से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शिवपुरी के कार्यालय में निर्धारित समयावधि में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय के फोन नं. 07492-234050 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि विस्तृत विज्ञापन एवं आवेदन पत्र का प्रारूप जिला न्यायालय, शिवपुरी की बेवसाईट https://shivpuri.dcourts.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। वेबसाइट पर उपलब्ध विस्तृत विज्ञापन में उल्लेखित समस्त शर्तों के अधीन स्पीड पोस्ट अथवा व्यक्तिगत रूप से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शिवपुरी के कार्यालय में निर्धारित समयावधि में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय के फोन नं. 07492-234050 पर भी संपर्क कर सकते हैं।