दबंगो ने खोद दिया JCB से आम रास्ता, गांव का स्कूल लॉक, मेडिकल सुविधा भी नही

Bhopal Samachar

खनियाधानां। शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा के खनियाधाना तहसील में आने वाली सिनावकलॉ के मजरा रजपुरा के ग्रामीणों ने पिछोर एसडीएम को एक ज्ञापन दिया है। इस ज्ञापन के अनुसार उनका आम रास्ते को रोक लिया है,और जेसीबी से खोद कर बडी बडी चट्टान रख दी गई है। इस कारण आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। वही सिनावकलॉ में बच्चों की पाठशाला है इस कारण बच्चे अब स्कूल नही पहुंच रहे है।

सिनावकलॉ के मजरा गांव राजपुरा के निवासियों का कहना है कि राजपुरा से सिनावल कला के लिए जाने का एक मात्र आम रास्ता है। इस रास्ते के पूर्व में भी बंद कर दिया गया था लेकिन प्रशासन की हस्तक्षेप के कारण यह खुल गया था,लेकिन अब इस रास्ते को पुन:बाधित कर दिया है।

सिनावलकलॉ के करने वाले रायसिंह, रामसिंह पुत्रमण काशीराम लोधी ने इस आम रास्ते को बाधित करने के लिए जेसीबी से बडा गड्ढा कर दिया और इसके मुहाने पर विशाल चट्टान रख दी है। इस रास्ते को पैदल पार भी नही किया जा सकता है। इस रास्ते के बंद होने के कारण इस गांव के लोगों को जीवन यापन में भी संघर्ष करना पड़ रहा हैं।

हमारे मजरा रजपुरा में  EGS शाला है जो रास्ता बंद होने के कारण बंद पड़ी है एवं वहीं दूसरी ओर हमारे मजरा के बच्चे गांव सिनावल कला में माध्यमिक एवं हाई स्कूल की शिक्षा हेतु विद्यालय नहीं पहुंच पा रहे हैं। सिनावल कला के लोग मौके पर दंगा फसाद को आमादा है वह लाठी, कट्टा आदि हथियार लेकर एवं अपने समाज के लोगों को बहका कर एवं अपने पाले में उन्हें कर करीब 500 लोगों को साथ में लेकर दंगा फसाद को आमादा हैं एवं मौके पर लोक शांति भंग करने की फिराक में है,वही आम रास्ते को खोदने के कारण मेडिकल सुविधा भी नही पहुंच सकती है।