शिवपुरी में स्कूल की वैन पलटी, 14 बच्चे घायल-2 गंभीर जिला अस्पताल रेफर

Bhopal Samachar

बैराड। शिवपुरी जिले पोहरी अनुविभाग के बैराड थाना सीमा में एक स्कूल की वैन आज सुबह अनियंत्रित होकर पलट गई। स्कूली वाहन में 18 से अधिक मासूम बच्चे थे। यह वैन मालवर्वे गांव के बच्चे लेकर स्कूल लौट रही थी तभी अमरौदा गावं के पास यह हादसा हो गया। स्कूल का वाहन पलटने के बाद खेतो में काम कर लोगों ने बच्चों को वाहन से निकला और चिकित्सा सुविधा के लिए पहुचाया। यह स्कूली वैन 21 साल पुरानी है नियम के अनुसार इस वाहन को 15 साल की उम्र के बाद के रिटायर्ड हो जाना था लेकिन स्कूल संचालक अपनी कडंम गाडी से इस वाहन से ओवरलोड बच्चे ढो रहा था।

इस स्कूल की वैन के पलट जाने के बाद शिवपुरी आरटीओ रजंना सिंह की कार्यप्रणाली की पोल खुलती है। आरटीओ रजंना सिंह को शिवपुरी लोकसभा के तीनो जिले शिवपुरी-गुना और अशोकनगर का प्रभार है। आरटीओ ऑफिस दलालों और बाबू सहित चपरासी के हवाले है कई बार चपरासी के द्वारा स्कूली बसो के फिटनेस करते हुए वायरल हुए है। सीधे शब्दों में कहे आरटीओ ऑफिस में भ्रष्टाचार करके अपने बच्चो का भविष्य बनाने के चक्कर में आम जनता के बच्चों को मौत के मुंह में क्यों धकेल रहे है यह बड़ा सवाल है।

बैराड के प्रज्ञाविदया पीठ स्कूल का वाहन क्रमांक MP07 - HA 6887 का ड्राइवर दीवान जाटव आज सुबह भटनावर के पास स्थित मालवर्वे गांव के बच्चों को स्कूल ला रहा था तभी रास्ते में कृष्णा बेयर हाउस अमरौदा के पास वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गया और पुलिया के पास नीचे गिर गया। घटना के बाद बच्चों से भरे इस वाहन में चीख पुकार मच गई।

सरपंच लाखन सिंह यादव ने बताया कि जैसे ही यह वाहन पलटा बच्चों में चीख पुकार मच गई। हम सभी पहुंचे और बच्चों को निकाला ओर अस्पताल पहुचाया। सरपंच का कहा था कि गाडी की रफ्तार तेज थी इस कारण यह गाड़ी अनियंत्रित हुई है। बैराड में घायल बच्चों का इजाल कर रहे डॉक्टर ने बताया कि कुल 14 बच्चे थे जिसमे 6 बच्चों का जिला चिकित्सालय रैफर किया गया है इसमे से एक बच्चा अनकॉनिसस था वही एक बच्चे के हाथ फैक्चर हुआ है। यह गाडी 21 साल पुरानी है नियमानुसार इस गाड़ी को 15 साल बाद रिटायर्ड होना था लेकिन इस कंडम वाहन से लगातार बच्चे ढो जा रहे थे।

यह आए है घायलों को नाम
लक्ष्मी पिता दाताराम जाटव, निवासी बेबलपुर
कार्तिक पिता मनीष जाटव, निवासी एनपुरा
कृष्णा पिता गजानंद जाटव, निवासी मालबर्वे
पिंकी पिता रामस्वरूप ओझा, निवासी मालबर्वे
विनायक पिता बीरू, निवासी एनपुरा
प्रयांश पिता मनीष धाकड़, निवासी एनपुरा
सेंकी पिता सिरनाम जाटव, निवासी मालबर्वे
रिया पिता विनोद जाटव, निवासी मालबर्वे
सौम्या पिता धर्मेंद्र जाटव, निवासी मालबर्वे
अंशुल पिता अशोक जाटव, निवासी पटेवरी