शिवपुरी। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के अमोला थाना सीमा में सिंध नदी मे आज सुबह एक युवक और युवती की लाश मिली है। युवक की पहचान उजागर हो चुकी है,वही अभी युवती की शिनाख्ती के प्रयास पुलिस कर रही है। माना जा रहा है कि यह प्रेमी जोड़ा है और प्रेम में असफल होने के कारण इन दोनो ने यह आत्मघाती कदम उठाया है।
सिंध नदी के पुल पर मिली थी पुलिस को बाईक अमोला पुलिस को बीते 20 अगस्त को सिंध की पुल पर एक लावारिश बाइक खडी होने की सूचना मिली थी। थाना प्रभारी अंशुल गुप्ता ने बताया कि इस बाइक का नंबर सर्च किया तो यह बाइक अमरोहा युपी निवासी युवक अमन प्रजापति की थी,अमोला पुलिस ने अमन के परिजनों को तलाश कर बातचीत की ओर इस बाइक के विषय में जानकारी साझा की।
अमन के पिता अमोला आए और बताया कि उनका बेटा पिछले 4 दिन से गायब है। पुलिस ने अपने स्तर पर सिंध नदी में अमन की बॉडी की तलाश की,लेकिन सफल नही हो सकी। आज सुबह ग्रामीणों ने सिंध नदी दो लाश पानी में तैरती हुई दिखाई दी। पुलिस ने इन लाशो का रेस्क्यू कर पानी में से बाहर निकाला।
मौके पर पहुंचे अमन के पिता ने युवक की लाश की शिनाख्त अमन प्रजापति उम्र 24 साल की रूप में की है। बताया जा रहा है कि अमन की लाश के साथ मिली युवती की उम्र 20 साल के आसपास है अमन के पिता ने पुलिस को बताया कि वह किसी लडकी से सोशल मीडिया से किसी दिल्ली की लडकी से बात करता था,लेकिन उसकी पहचान की जानकारी नही है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है।
वही अनुमान लगाया जा रहा है कि अमन सोशल प्लेटफार्म से इस युवती से मिला होगा और यह मुलाकात प्यार मे बदल गई। असफल प्रेम के कारण इस प्रेमी जोड़े ने सिंध नदी के पुल से कूदकर आत्महत्या कर ली,इस कहानी में अभी कई राज खुलने बाकी है कि अमन के साथ अमन की जो गर्लफ्रेंड है उसकी पहचान उजागर होना बाकी है,इन दोनो को जब सुसाइड करनी थी जो यह शिवपुरी से 500 किलोमीटर क्यों आए,इन्होने किसी के दबाव में आकर यह कदम तो नही उठाया,यह भी हो सकता है कि अमन जब अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर चला होगा तो युवती के परिजन उसे तलाश करते हुए उसके पीछे आ गए होगे। अमोला थाना प्रभारी अंशुल गुप्ता का कहना है कि फिलहाल सबसे पहले युवती की शिनाख्ती के प्रयास चल रहे है।
सिंध नदी के पुल पर मिली थी पुलिस को बाईक अमोला पुलिस को बीते 20 अगस्त को सिंध की पुल पर एक लावारिश बाइक खडी होने की सूचना मिली थी। थाना प्रभारी अंशुल गुप्ता ने बताया कि इस बाइक का नंबर सर्च किया तो यह बाइक अमरोहा युपी निवासी युवक अमन प्रजापति की थी,अमोला पुलिस ने अमन के परिजनों को तलाश कर बातचीत की ओर इस बाइक के विषय में जानकारी साझा की।
अमन के पिता अमोला आए और बताया कि उनका बेटा पिछले 4 दिन से गायब है। पुलिस ने अपने स्तर पर सिंध नदी में अमन की बॉडी की तलाश की,लेकिन सफल नही हो सकी। आज सुबह ग्रामीणों ने सिंध नदी दो लाश पानी में तैरती हुई दिखाई दी। पुलिस ने इन लाशो का रेस्क्यू कर पानी में से बाहर निकाला।
मौके पर पहुंचे अमन के पिता ने युवक की लाश की शिनाख्त अमन प्रजापति उम्र 24 साल की रूप में की है। बताया जा रहा है कि अमन की लाश के साथ मिली युवती की उम्र 20 साल के आसपास है अमन के पिता ने पुलिस को बताया कि वह किसी लडकी से सोशल मीडिया से किसी दिल्ली की लडकी से बात करता था,लेकिन उसकी पहचान की जानकारी नही है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है।
वही अनुमान लगाया जा रहा है कि अमन सोशल प्लेटफार्म से इस युवती से मिला होगा और यह मुलाकात प्यार मे बदल गई। असफल प्रेम के कारण इस प्रेमी जोड़े ने सिंध नदी के पुल से कूदकर आत्महत्या कर ली,इस कहानी में अभी कई राज खुलने बाकी है कि अमन के साथ अमन की जो गर्लफ्रेंड है उसकी पहचान उजागर होना बाकी है,इन दोनो को जब सुसाइड करनी थी जो यह शिवपुरी से 500 किलोमीटर क्यों आए,इन्होने किसी के दबाव में आकर यह कदम तो नही उठाया,यह भी हो सकता है कि अमन जब अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर चला होगा तो युवती के परिजन उसे तलाश करते हुए उसके पीछे आ गए होगे। अमोला थाना प्रभारी अंशुल गुप्ता का कहना है कि फिलहाल सबसे पहले युवती की शिनाख्ती के प्रयास चल रहे है।