तरूण यादव के घर चोरी, सबूत मिटाने कैमरे तोडे, DBR भी साथ ले गए चोर - Shivpuri News

Bhopal Samachar

बदरवास। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के बदरवास थाना सीमा में आने वाले ईश्वरी गावं में 19 अगस्त सोमवार की देर रात चोरो ने एक घर में चोरो ने निशाना बनाया। चोर छत के रास्ते घर मे घुसे और नगदी जेवरात,नकदी समेत समेत सीसीटीवी का डीवीआर भी चोरी कर ले गए।

ईश्वरी गांव के रहने वाले 25 साल के तरुण यादव ने पुलिस को बताया कि, घटना रात करीब 1 बजकर 20 मिनट की है। तरुण उस समय अपने बच्चों के साथ एक कमरे में सो रहे थे, जबकि उनकी मां दूसरे कमरे में थीं। तभी कुछ अज्ञात चोर मकान के पीछे से छत पर चढ़कर घर में दाखिल हो गए। उन्होंने तरुण वाले कमरे की कुंडी बाहर से बंद कर दी और सीधे मां के कमरे की ओर बढ़ गए।

मां के कमरे में रखा एक छोटा बक्सा चोर अपने साथ ले गए। तरुण यादव के मुताबिक, चोर एक सोने का पुराना मंगलसूत्र, अंगूठी, चांदी की पायल, तोड़े और अन्य जेवर चुरा ले गए। इनकी कुल कीमत 45 हजार रुपए बताई जा रही है। जब तरुण की मां की नींद खुल गई। उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। आवाज सुनते ही चोर भाग खड़े हुए। इसके बाद परिवार ने घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी।

कैमरे तोड़े, डीवीआर भी नहीं छोड़ा

घटना के बाद जब परिजनों ने सीसीटीवी कैमरों की जांच की, तो पाया कि चोर पीछे लगे कैमरे को पहले ही तोड़ चुके थे। इतना ही नहीं, उन्होंने डीवीआर मशीन भी चोरी कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बदरवास थाना पुलिस ने तरुण यादव की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।