युवती का नरवर मोहनी डैम में सुसाइड: लाईव कैमरो में कैद: SDERF की टीम लाश की तलाश में

Bhopal Samachar

निशांत प्रजापति @ नरवर। शिवपुरी जिले के नरवर थाना सीमा की मगरौनी चौकी क्षेत्र में स्थित नरवर मोहनी डेम एक युवती के सुसाइड का मामला प्रकाश में आया है। यह युवती कौन थी और क्यों उसने पानी से भरे लवालव नरवर मोहनी डैम में छलांग लगाई यह सब फिलहाल अज्ञात है। आज सुबह से मौके पर पहुंची SDERF टीम ने युवती लाश को रिकवर करने की कोशिश की लेकिन वह सफल नही हो सकी है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम नरवर मोहनी डैम पर लगभग 25 साल की उम्र की एक युवती अपना फेस कवर किए हुए आई और सीधे पानी में छलांग लगा दी।  युवक बंटी कुशवाह ने बताया कि मै अपने दोस्तो के साथ डेम पर मछली लेने आया था उसी दौरान एक लड़की मुंह पर दुपट्टा बांधकर हमारे पास से निकली थी वह 23 नंबर गेट के पास पहुंची और उसने पानी में छलांग लगा दी।

जब हम उसके पास पहुंच तो पानी के ऊपर ही थी हम दौड़कर घर गए और रस्सी लेकर आए पानी में फेंकी लेकिन वह पकड़ नही पा रही थी उसके बाद वह डूब गई। हमारे किसी के पास मोबाइल नही था इसलिए तत्काल किसी को सूचित नही कर सके। उसके बाद मगरौनी पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई।

इस सूचना के बाद आज सुबह  पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और SDERF की टीम को बुलाया गया और दोपहर 2 बजे SDERF की टीम का रेस्क्यू किया जा रहा है लेकिन देर शाम तक लडकी की रिकवर नही की जा सकी है,बताया जा रहा है कि जल संसाधन विभाग के डैम पर लगे इन कैमरों की चेकिंग में लड़की पानी में छलांग लगाते हुए दिखाई दे रही हैं।