शिवपुरी। शिवपुरी के बडौदी क्षेत्र में फूड क्लस्टर की स्थापना की गई थी,फूड क्लस्टर को बनाने के लिए सिर्फ एक ही उद्देश्य था कि शिवपुरी में फैक्ट्रियों की स्थापना हो सके और रोजगार के अवसर मिले,लेकिन इस फूड क्लस्टर की प्लाटो को एक व्यक्ति ने हाईजैक कर लिया था। लेकिन शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन ने इस मामले को विधानसभा में उठाया ओर इसके जबाब के कारण 13 प्लॉट की लीज को निरस्त करना पडा। वही 11 लोगों को अपील के कारण 6 माह की मोहलत इस शर्त पर दी गई है कि वह अपने आवंटित प्लाट पर जल्द ही निर्माण करेंगे और उद्योग की स्थापना करेगें।
जानकारी के मुताबिक स्थानीय जरूरतमंदों को रोजगार के अवसर पैदा करने जिला मुख्यालय शिवपुरी में साल 2019 में फूड क्लस्टर बड़ौदी में स्थापित किया गया। आईआईडीसी ग्वालियर ने रेट रिवाइज करके साल 2022 में ऑनलाइन प्लाट आवंटित कर दिए। प्लॉट आवंटन की भनक स्थानीय लोगों को नहीं लग सकी और गुना के करीब 90% लोगों ने प्लॉट आवंटित करा लिए। फूड क्लस्टर बड़ौदी में उद्योग स्थापित नहीं करने वालों के खिलाफ शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन ने विधानसभा में प्रश्न लगा दिया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विधायक जैन के प्रश्न का विधानसभा में जवाब प्रस्तुत किया है। इसी साथ प्लॉट आवंटित कराकर उद्योग नहीं लगाने वाले गुना के लोगों के नाम भी उजागर हो गए हैं।
सबसे बड़ा सवाल
इन प्लाटों की नीलामी ऑनलाइन कराई गई थी। पूरे विभाग को हाईजैक कर लिया गया था इस कारण इसमे 80 प्रतिशत प्लाट केवल राठौर समाज के लोगों के थे। मामले ने तूल भी पकड़ा था लेकिन बाद भी दबा दिया गया। फूड क्लस्टर को सर्व सुविधा युक्त बनाया गया था। इसमें चौडी सडके,बिजली,पानी,आफिस ओर सिक्योरिटी भी शामिल थी,लेकिन इस फूड क्लस्टर में अभी अधिकांश प्लॉट खाली पडे है। इस कारण बेरोजगारो के शहर में रोजगार के साधन नहीं निकल रहे है। इन लोगो ने सिर्फ रेट बढ़ने के लालच में अभी तक इन प्लॉट पर नियमों के मुताबिक कोई उद्योग स्थापित नहीं किया। अब ऐसे लोगों की लीज निरस्त करने की कार्यवाही की जा रही है।
इन 10 लोगों की 13 प्लॉट की लीज डीड निरस्त
गुना के होटल संगीता लक्ष्मीगंज निवासी चंद्रकांता राठौर, कपूरी बाई राठौर, विनोद राठौर, हीराबाग गुना निवासी अमित राठौर, साईं सिटी कॉलोनी गुना निवासी हरचरन राठौर (साक्षी गृह उद्योग), केंट रोड हीराबाग गुना निवासी मुकेश राठौर, रॉवल रेजीडेंसी कमला पंप के पास गुना निवासी राजेश राठौर, सिसोदिया कॉलोनी निवासी करन राठौर, प्रेम नारायण, खटीक मोहल्ला केंट गुना निवासी पवन राठौर की लीज डीड निरस्त कर दी है। वहीं सिसौदिया कॉलोनी गुना निवासी घनश्याम राठौर के प्लाट की लीज डीड निरस्तीकरण की कार्रवाई चल रही है।
9 लोगों ने 13 प्लॉट पर निर्माण शुरू कराया
दुर्गा कॉलोनी गुना निवासी केशव शर्मा, सत्यनारायण अहिरवार, विंध्याचल कॉलोनी गुना निवासी पीयूष जैन, फिजीकल रोड शिवपुरी निवासी उमा राठौर, महाराणा प्रताप कॉलोनी शिवपुरी निवासी दीक्षांश रघुवंशी, शंकर कॉलोनी शिवपुरी निवासी कपिल कुमार गुप्ता, गुरुद्वारा रोड पुरानी शिवपुरी निवासी सचिन गुप्ता, फुलवारी कॉलोनी गुना निवासी रेखा बाई खुडा, शिवपुरी निवासी मनीष गोयल द्वारा निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा 9 अन्य लोगों का भी 12 प्लॉट पर निर्माण चल रहा है।
गुना के इन 11 लोगों को अपील में 6 माह की और मोहलत
आईआईडीसी ग्वालियर ने नोटिस के बाद 11 लोगों नोटिस जारी किए। संबंधितों के प्लॉट निरस्त कर दिए। लेकिन संबंधित अपील में चले गए। अपील में 6 माह की और मोहलत दी है। इनमें भजन सेठ की कोठी सिसौदिया कॉलोनी गुना निवासी सुनीता राठौर, होटल संगीता लक्ष्मीगंज गुना नितिन राठौर निवासी, नितिन राठौर, विवेक शर्मा निवासी जैन मंदिर गली केंट गुना, छोटी मस्जिद गली गुना निकाली निर्मल राठौर, सर्किट हाउस रोड गुना निवासी सपना राठौर, छोटी मस्जिद गली गुना निवासी राकेश राठौर, वार्ड 20 फुलवारी कॉलोनी गुना निवासी रेखा जाटव, सिसोदिया कॉलोनी गुना निवासी सोमा राठौर, दुर्गा कॉलोनी निगम टॉवर के पास गुना निवासी केशव शर्मा और सर्किट हाउस रोड न्यू कलेक्ट्रेट गुना हेमलता राठौर शामिल हैं।
पुनः आवंटित किए जाएं
फूड क्लस्टर बड़ौदी में बाहर के लोगों ने प्लॉट तो आवंटित करा लिए। लेकिन उद्योग नहीं लगाए। री-सेल में प्लॉट बेचने की वजह से फूड क्लस्टर बड़ौदी में फूड प्रोसेसिंग इकाइयां समय पर नहीं लग पाई हैं। इस कारण लोगों को रोजगार नहीं मिल पा रहा था। स्थानीय व्यवसायी भी उद्योग लगाने के इच्छुक हैं। हमारे प्रयास हैं कि प्लॉटों की लीज डीड निरस्त हरे, ताकि जरूरतमंदों को पुनः आवंटित किए जाएं। देवेंद्र जैन, विधायक, विधानसभा क्षेत्र शिवपुरी
नए सिरे से आवंटित करेंगे
उद्योग नहीं लगाने वालों के प्लॉटों की धीरे-धीरे लीज डीड निरस्त कर रहे हैं प्लाट आवंटन के बाद जिन लोगों ने फूड प्रोसेसिंग इकाई स्थापित नहीं की है, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई कर रहे हैं। कुछ लोगों की लीज डीड निरस्त कर दी है। उद्योग नहीं लगाने वालों के प्लॉटों की धीरे-धीरे लीज डीड निरस्त कर रहे हैं। नए सिरे से प्लॉट आवंटन करेंगे, ताकि जरूरतमंद लोग इकाई स्थापित कर सको
सीपी उपाध्याय, कार्यपालन यंत्री, औद्योगिक विकास निगम
जानकारी के मुताबिक स्थानीय जरूरतमंदों को रोजगार के अवसर पैदा करने जिला मुख्यालय शिवपुरी में साल 2019 में फूड क्लस्टर बड़ौदी में स्थापित किया गया। आईआईडीसी ग्वालियर ने रेट रिवाइज करके साल 2022 में ऑनलाइन प्लाट आवंटित कर दिए। प्लॉट आवंटन की भनक स्थानीय लोगों को नहीं लग सकी और गुना के करीब 90% लोगों ने प्लॉट आवंटित करा लिए। फूड क्लस्टर बड़ौदी में उद्योग स्थापित नहीं करने वालों के खिलाफ शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन ने विधानसभा में प्रश्न लगा दिया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विधायक जैन के प्रश्न का विधानसभा में जवाब प्रस्तुत किया है। इसी साथ प्लॉट आवंटित कराकर उद्योग नहीं लगाने वाले गुना के लोगों के नाम भी उजागर हो गए हैं।
सबसे बड़ा सवाल
इन प्लाटों की नीलामी ऑनलाइन कराई गई थी। पूरे विभाग को हाईजैक कर लिया गया था इस कारण इसमे 80 प्रतिशत प्लाट केवल राठौर समाज के लोगों के थे। मामले ने तूल भी पकड़ा था लेकिन बाद भी दबा दिया गया। फूड क्लस्टर को सर्व सुविधा युक्त बनाया गया था। इसमें चौडी सडके,बिजली,पानी,आफिस ओर सिक्योरिटी भी शामिल थी,लेकिन इस फूड क्लस्टर में अभी अधिकांश प्लॉट खाली पडे है। इस कारण बेरोजगारो के शहर में रोजगार के साधन नहीं निकल रहे है। इन लोगो ने सिर्फ रेट बढ़ने के लालच में अभी तक इन प्लॉट पर नियमों के मुताबिक कोई उद्योग स्थापित नहीं किया। अब ऐसे लोगों की लीज निरस्त करने की कार्यवाही की जा रही है।
इन 10 लोगों की 13 प्लॉट की लीज डीड निरस्त
गुना के होटल संगीता लक्ष्मीगंज निवासी चंद्रकांता राठौर, कपूरी बाई राठौर, विनोद राठौर, हीराबाग गुना निवासी अमित राठौर, साईं सिटी कॉलोनी गुना निवासी हरचरन राठौर (साक्षी गृह उद्योग), केंट रोड हीराबाग गुना निवासी मुकेश राठौर, रॉवल रेजीडेंसी कमला पंप के पास गुना निवासी राजेश राठौर, सिसोदिया कॉलोनी निवासी करन राठौर, प्रेम नारायण, खटीक मोहल्ला केंट गुना निवासी पवन राठौर की लीज डीड निरस्त कर दी है। वहीं सिसौदिया कॉलोनी गुना निवासी घनश्याम राठौर के प्लाट की लीज डीड निरस्तीकरण की कार्रवाई चल रही है।
9 लोगों ने 13 प्लॉट पर निर्माण शुरू कराया
दुर्गा कॉलोनी गुना निवासी केशव शर्मा, सत्यनारायण अहिरवार, विंध्याचल कॉलोनी गुना निवासी पीयूष जैन, फिजीकल रोड शिवपुरी निवासी उमा राठौर, महाराणा प्रताप कॉलोनी शिवपुरी निवासी दीक्षांश रघुवंशी, शंकर कॉलोनी शिवपुरी निवासी कपिल कुमार गुप्ता, गुरुद्वारा रोड पुरानी शिवपुरी निवासी सचिन गुप्ता, फुलवारी कॉलोनी गुना निवासी रेखा बाई खुडा, शिवपुरी निवासी मनीष गोयल द्वारा निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा 9 अन्य लोगों का भी 12 प्लॉट पर निर्माण चल रहा है।
गुना के इन 11 लोगों को अपील में 6 माह की और मोहलत
आईआईडीसी ग्वालियर ने नोटिस के बाद 11 लोगों नोटिस जारी किए। संबंधितों के प्लॉट निरस्त कर दिए। लेकिन संबंधित अपील में चले गए। अपील में 6 माह की और मोहलत दी है। इनमें भजन सेठ की कोठी सिसौदिया कॉलोनी गुना निवासी सुनीता राठौर, होटल संगीता लक्ष्मीगंज गुना नितिन राठौर निवासी, नितिन राठौर, विवेक शर्मा निवासी जैन मंदिर गली केंट गुना, छोटी मस्जिद गली गुना निकाली निर्मल राठौर, सर्किट हाउस रोड गुना निवासी सपना राठौर, छोटी मस्जिद गली गुना निवासी राकेश राठौर, वार्ड 20 फुलवारी कॉलोनी गुना निवासी रेखा जाटव, सिसोदिया कॉलोनी गुना निवासी सोमा राठौर, दुर्गा कॉलोनी निगम टॉवर के पास गुना निवासी केशव शर्मा और सर्किट हाउस रोड न्यू कलेक्ट्रेट गुना हेमलता राठौर शामिल हैं।
पुनः आवंटित किए जाएं
फूड क्लस्टर बड़ौदी में बाहर के लोगों ने प्लॉट तो आवंटित करा लिए। लेकिन उद्योग नहीं लगाए। री-सेल में प्लॉट बेचने की वजह से फूड क्लस्टर बड़ौदी में फूड प्रोसेसिंग इकाइयां समय पर नहीं लग पाई हैं। इस कारण लोगों को रोजगार नहीं मिल पा रहा था। स्थानीय व्यवसायी भी उद्योग लगाने के इच्छुक हैं। हमारे प्रयास हैं कि प्लॉटों की लीज डीड निरस्त हरे, ताकि जरूरतमंदों को पुनः आवंटित किए जाएं। देवेंद्र जैन, विधायक, विधानसभा क्षेत्र शिवपुरी
नए सिरे से आवंटित करेंगे
उद्योग नहीं लगाने वालों के प्लॉटों की धीरे-धीरे लीज डीड निरस्त कर रहे हैं प्लाट आवंटन के बाद जिन लोगों ने फूड प्रोसेसिंग इकाई स्थापित नहीं की है, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई कर रहे हैं। कुछ लोगों की लीज डीड निरस्त कर दी है। उद्योग नहीं लगाने वालों के प्लॉटों की धीरे-धीरे लीज डीड निरस्त कर रहे हैं। नए सिरे से प्लॉट आवंटन करेंगे, ताकि जरूरतमंद लोग इकाई स्थापित कर सको
सीपी उपाध्याय, कार्यपालन यंत्री, औद्योगिक विकास निगम