शिवपुरी। पोहरी विधानसभा के ग्राम मकलीजरा और अहीर मारौरा मे शासकीय उचित मूल्य के दुकानो पर राशन की कालाबाजारी के आरोप लग रहे है। ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत कलेक्टर शिवपुरी से की है। ग्रामीणों का कहना है कि यह पोहरी विधायक के आदमी है इसलिए इन पर कार्यवाही नहीं होती। यह सीधे खुलेआम धमकी देते है कि हमे विधायक ने यह दुकान दिलवाई है आप कही भी शिकायत कर लो हमारा कुछ भी नहीं होगा।
शिकायतकर्ता कल्लू जाटव पुत्र बच्चे जाटव ने अपनी शिकायत के माध्यम से बताया कि लघुवन उपज समिति भटनावर की संस्था पर ग्राम पंचायत मकलीजरा में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान का संचालन किया जाता है इस दुकान पर विक्रेता सतीश रावत ग्राम ऐशावाया के द्वारा राशन का वितरण किया जाता है इसने माह अप्रैल का खाद्यान्न ई.के.वाय.सी. कराने के माध्यम से फिंगर लगवाकर विक्रय कर दिया और जून जुलाई में अगस्त तक का तीन माह का खाद्यान्न आया था।
इसने तीन माह के खाद्यान्न की जगह दो माह का खाद्यान्न दिया है और तीन माह का वितरण दर्शा दिया है मैंने जब इससे पूरे तीन माह का खाद्यान्न मांगा तो इसके द्वारा मेरी मारपीट कर दी गई और जातिसूचक गालियां भी देने लगे। यह विधायक कैलाश कुशवाह के साथ रहता है विधायक की आड़ में इसने एक माह का खाद्यान विक्रय कर दिया है।
ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत अहीर मरोरा में सामने आया है जहां पर उचित मूल्य की दुकान का संचालन मस्तराम परिहार और मेहरबान कुशवाह के द्वारा किया जा रहा है जो ग्रामीणों फिंगर ईकेवाईसी लगवा कर राशन ब्लैक में बेच देता है और ग्रामीण राशन लेने के लिए परेशान हो रहे हैं इन दुकानों का संचालन करने वाले व्यक्तियों का कहना है की आप हमारी शिकायत कहीं भी करें आओ लेकिन हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता क्योंकि हमारे ऊपर विधायक का हाथ है और विधायक के द्वारा ही हमें दुकान दिलवाई गई है।
शिकायतकर्ता कल्लू जाटव पुत्र बच्चे जाटव ने अपनी शिकायत के माध्यम से बताया कि लघुवन उपज समिति भटनावर की संस्था पर ग्राम पंचायत मकलीजरा में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान का संचालन किया जाता है इस दुकान पर विक्रेता सतीश रावत ग्राम ऐशावाया के द्वारा राशन का वितरण किया जाता है इसने माह अप्रैल का खाद्यान्न ई.के.वाय.सी. कराने के माध्यम से फिंगर लगवाकर विक्रय कर दिया और जून जुलाई में अगस्त तक का तीन माह का खाद्यान्न आया था।
इसने तीन माह के खाद्यान्न की जगह दो माह का खाद्यान्न दिया है और तीन माह का वितरण दर्शा दिया है मैंने जब इससे पूरे तीन माह का खाद्यान्न मांगा तो इसके द्वारा मेरी मारपीट कर दी गई और जातिसूचक गालियां भी देने लगे। यह विधायक कैलाश कुशवाह के साथ रहता है विधायक की आड़ में इसने एक माह का खाद्यान विक्रय कर दिया है।
ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत अहीर मरोरा में सामने आया है जहां पर उचित मूल्य की दुकान का संचालन मस्तराम परिहार और मेहरबान कुशवाह के द्वारा किया जा रहा है जो ग्रामीणों फिंगर ईकेवाईसी लगवा कर राशन ब्लैक में बेच देता है और ग्रामीण राशन लेने के लिए परेशान हो रहे हैं इन दुकानों का संचालन करने वाले व्यक्तियों का कहना है की आप हमारी शिकायत कहीं भी करें आओ लेकिन हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता क्योंकि हमारे ऊपर विधायक का हाथ है और विधायक के द्वारा ही हमें दुकान दिलवाई गई है।