शिवपुरी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत शिवपुरी की विधानसभा करैरा एवं पोहरी में कुल 10 सड़क प्रोजेक्ट को स्वीकृति मिल गई है। इन सड़कों के बनने के बाद ग्रामीणों की आवागमन में सरलता होगी।
सांसद भरत सिंह कुशवाह ने बताया कि विधानसभा करैरा में ग्राम धार से बाबरी कोड 2.3 किलोमीटर, बडोरा रोड से मदन खास 2.4 किलोमीटर, लालपुर सिरसी मार्ग से जनकपुर 0.8 किलोमीटर, शीला नगर रोड पटपरा से माजरा तक 2 किलोमीटर, सिरसौद पिछोर रोड से टपरियन माजरा 2.3, किलोमीटर लालपुर चरणी मार्ग से मतवाली 1.9 किलोमीटर, तालपुर चरणी मार्ग से खेड़ा कोटिया 1.6 किलोमीटर, मंगलपुर वाया तोड़ा रामपुर तक 2.35 किलोमीटर, दिनारा पिछोर रोड से पुनावली पुतला 3.5 किलोमीटर की सीसी रोड की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इन सड़कों के मध्य में पुल पुलिया सहित सड़कों का निर्माण किया जाएगा।
इसी प्रकार विधानसभा पोहरी के अंतर्गत नोनहरा खुर्द रोड से अहीर तक लंबाई 12.3 किलोमीटर की सीसी रोड स्वीकृत की गई है। इस रोड के मध्य में आने वाले पुल, पुलियों का निर्माण भी समिलित है।
सांसद भरत सिंह कुशवाह ने बताया कि विधानसभा करैरा में ग्राम धार से बाबरी कोड 2.3 किलोमीटर, बडोरा रोड से मदन खास 2.4 किलोमीटर, लालपुर सिरसी मार्ग से जनकपुर 0.8 किलोमीटर, शीला नगर रोड पटपरा से माजरा तक 2 किलोमीटर, सिरसौद पिछोर रोड से टपरियन माजरा 2.3, किलोमीटर लालपुर चरणी मार्ग से मतवाली 1.9 किलोमीटर, तालपुर चरणी मार्ग से खेड़ा कोटिया 1.6 किलोमीटर, मंगलपुर वाया तोड़ा रामपुर तक 2.35 किलोमीटर, दिनारा पिछोर रोड से पुनावली पुतला 3.5 किलोमीटर की सीसी रोड की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इन सड़कों के मध्य में पुल पुलिया सहित सड़कों का निर्माण किया जाएगा।
इसी प्रकार विधानसभा पोहरी के अंतर्गत नोनहरा खुर्द रोड से अहीर तक लंबाई 12.3 किलोमीटर की सीसी रोड स्वीकृत की गई है। इस रोड के मध्य में आने वाले पुल, पुलियों का निर्माण भी समिलित है।