शिवपुरी। शिवपुरी-ग्वालियर फोरलेन हाईवे पर सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के मामौनी तिराह्य के पास ग्वालियर की तरफ से शिवपुरी की तरफ आ रही डीजे लगी एक आयशर गाड़ी बाइक सवार दो युवक में टक्कर मारते हुए पलट गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक को गंभीर चोट आई जिसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार लवकुश आदिवासी उम्र 26 साल पुत्र जगदीश आदिवासी निवासी मामौनी पहाड़िया थाना सतनवाड़ा अपने एक अन्य साथी संजय आदिवासी के साथ सतनवाड़ा के साथ मंगलवार की सुबह करीब 8.30 बजे बाइक से मामौनी से सतनवाड़ा की तरफ आ रहा था। बाइक को लव कुश चला रहा था। जैसे ही दोनों मामौनी तिराहा के पास फोरलेन हाईवे पर आए उसी दौरान ग्वालियर की तरफ से आ रही आयशर गाड़ी क्रमांक यूपी 16 डीटी 9770 जिस पर डीजे कसा था, उसने बाइक में टक्कर मार दी।
टक्कर से बाइक सवार दोनों युवक दूर जा गिरे, जिसमें लव कुश के सिर में गंभीर चोट आई जबकि संजय आदिवासी को मामूली चोट आई। टक्कर के बाद आयशर गाड़ी भी रोड पर पलट गई जिसके नीचे लव कुश की बाइक दब कर क्षतिग्रस्त हो गई। आयशर गाड़ी में बैठे 5 लोगों को भी मामूली चोट आई। पुलिस ने सभी एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां डॉक्टर से लव कुश को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर आयशर गाड़ी जब्त कर ली है।
जानकारी के अनुसार लवकुश आदिवासी उम्र 26 साल पुत्र जगदीश आदिवासी निवासी मामौनी पहाड़िया थाना सतनवाड़ा अपने एक अन्य साथी संजय आदिवासी के साथ सतनवाड़ा के साथ मंगलवार की सुबह करीब 8.30 बजे बाइक से मामौनी से सतनवाड़ा की तरफ आ रहा था। बाइक को लव कुश चला रहा था। जैसे ही दोनों मामौनी तिराहा के पास फोरलेन हाईवे पर आए उसी दौरान ग्वालियर की तरफ से आ रही आयशर गाड़ी क्रमांक यूपी 16 डीटी 9770 जिस पर डीजे कसा था, उसने बाइक में टक्कर मार दी।
टक्कर से बाइक सवार दोनों युवक दूर जा गिरे, जिसमें लव कुश के सिर में गंभीर चोट आई जबकि संजय आदिवासी को मामूली चोट आई। टक्कर के बाद आयशर गाड़ी भी रोड पर पलट गई जिसके नीचे लव कुश की बाइक दब कर क्षतिग्रस्त हो गई। आयशर गाड़ी में बैठे 5 लोगों को भी मामूली चोट आई। पुलिस ने सभी एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां डॉक्टर से लव कुश को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर आयशर गाड़ी जब्त कर ली है।